Artificial Intelligence की मदद से देश में बैकिंग सेवा को आसान बना रहे हैं अजय सेतिया

2017 में इनविंसिबल पब्लिशिंग हाऊस की स्थापना की. इस कंपनी के ज़रिए इन्होंने नए लेखकों को उनकी किताब छपवाने का मौका दिया. इस प्लेटफॉर्म की मदद से कई युवा अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं.इनविंसिबल पब्लिशिंग हाऊस की सफलता के बाद इन्होंने इनविंसिबल ओशियन नामक फिनटेक कंपनी की स्थापना की,

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

अभी देश में कई ऐसे युवा हैं जो अपना कुछ करना चाहते हैं. भारत में रहकर भारत के प्रॉब्लम को सॉल्व करना चाहते हैं. कई ऐसे एंटरप्रन्योर हैं, जो अपनी मेहनत और लगन से अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. कोई कंटेंट की कंपनी बना रहा है, कोई चाय की कंपनी तो कुछ लोग ऐसे हैं, जो तकनीक को अपना करियर बना रहे हैं. अजय सेतिया भी एक ऐसा ही नाम हैं. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर इन्होंने अपनी करियर की शुरुआत की. 5 साल तक इन्होंने इसे अपना करियर बनाया फिर कुछ अलग करने की सोची.

2017 में इनविंसिबल पब्लिशिंग हाऊस (Invincible Publishing House) की स्थापना की. इस कंपनी के ज़रिए इन्होंने नए लेखकों को उनकी किताब छपवाने का मौका दिया. इस प्लेटफॉर्म की मदद से कई युवा अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं.इनविंसिबल पब्लिशिंग हाऊस की सफलता के बाद इन्होंने इनविंसिबल ओशियन( invincible ocean)  नामक फिनटेक कंपनी की स्थापना की, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) पर आधारित बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट को  डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर  उपलब्ध करवाती है.

इस कंपनी की मदद से बैंकिंक दुनिया आसान हो रही है. अपनी मेहनत के बारे में अजय सेतिया बताते हैं कि सफल होने के लिए मेहनत और लगन का होना अनिवार्य है. एक सफल एंटरप्रन्योर के लिए धैर्य का होना बेहद ज़रूरी है.

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News