रिटायरमेंट पर फूट-फूटकर रोए एम्स के डॉक्टर, मरीज और स्टाफ भी नहीं रोक पाए अपने आंसू, Video देख रो पड़े लोग

डॉ. टिटियाल की विदाई का एक वीडियो अब वायरल हो गया है. इसमें पद्मश्री पुरस्कार विजेता टिटियाल को अस्पताल में  अपने सहकर्मियों के बीच चलते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पद्मश्री डॉक्टर टिटियाल के फेयरवेल का वीडियो वायरल

रिटायरमेंट अक्सर हर किसी के लिए एक बहुत ही भावुक क्षण होता है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने अपना पूरा जीवन अपने पेशे को समर्पित कर दिया. ऐसा ही कुछ हाल ही में दिल्ली के एम्स से रिटायर हुए एक प्रसिद्ध भारतीय नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जीवन सिंह टिटियाल के साथ हुआ. डॉ. टिटियाल की विदाई का एक वीडियो अब वायरल हो गया है. इसमें पद्मश्री पुरस्कार विजेता टिटियाल को अस्पताल में अपने सहकर्मियों के बीच चलते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो में डॉ. टिटियाल के सभी सहकर्मी उनके लिए ताली बजा रहे हैं. डॉ टिटियाल अपने कलीग्स को गले लगाकर अलविदा कहते दिखते हैं. टिटियाल ने 46 साल की सेवा के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वीडियो में, डॉक्टर के चेहरे पर आंसू बह रहे हैं और वे अपनी भावनाओं को रोक नहीं पा रहे हैं. दिल छू लेने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उनके कई साथी डॉक्टर विदाई से स्पष्ट रूप से भावुक होकर आंसू पोंछ रहे हैं.

वीडियो यहां देखें

वीडियो को दो मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है  और कई यूज़र्स ने कमेंट में अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर की हैं. कुछ यूजर्स ने उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने के अपने अनुभव भी शेयर किए और उनके व्यवहार और चरित्र की प्रशंसा की. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “इस तरह आप एक लीजेंड के प्रति अपना सम्मान दिखाते हैं.” दूसरे यूज़र ने लिखा, “डॉक्टर और शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते.”

इसलिए मशहूर हुए डॉ टिटियाल

डॉक्टर जे एस टिटियाल को लाइव कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी सफलतापूर्वक करने वाले पहले भारतीय डॉक्टर के रूप में जाना जाता है. चिकित्सा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए 2014 में उन्हें भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 Date: दिल्ली में चुनाव की तारीख तय, अब होगा चुनावी घमासान, सभी ने संभाली कमान