देखना चाहते हैं आखिर कैसे बना था दुनिया का 7वां अजूबा? AI ने दिखाई एक-एक 'ईंट' की कहानी

​AI Video:आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बना वीडियो दिखा रहा 17वीं सदी में बनकर तैयार हुए ताजमहल की ऐतिहासिक निर्माण प्रक्रिया, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कैसे बना था ताजमहल? AI ने दिखाया 7वें अजूबे के बनने की प्रक्रिया, वायरल वीडियो ने खींचा ध्यान

AI Video Of Taj Mahal Construction: तकनीक के इस दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हर दिन नए-नए कारनामे कर रहा है. हाल ही में AI द्वारा बनाए गए एक वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है, जिसमें ताजमहल के बनने की पूरी प्रक्रिया को दिखाया गया है. यह अनोखा और रोमांचक AI वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर दंग रह गए है.  

कैसा है यह वायरल वीडियो? (Taj Mahal Construction Video)

यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की डिजिटल रीक्रिएशन तकनीक से बनाया गया है, जिसमें ताजमहल, गीज़ा के पिरामिड, ग्रेट वॉल ऑफ चाइना, कोलोसियम, पेट्रा, माचू पिचू और क्राइस्ट द रिडीमर जैसे अजूबों के निर्माण की पूरी प्रक्रिया को दिखाया गया है. वीडियो में ये सभी ऐतिहासिक स्मारक शुरू से लेकर अपने पूर्ण स्वरूप में कैसे बने, यह एक टाइम-लैप्स की तरह प्रस्तुत किया गया है. इसमें दिखाया गया है कि इमारतों की नींव कैसे रखी गई, मजदूरों ने कैसे काम किया और धीरे-धीरे ये अजूबे अपने शानदार रूप में कैसे तैयार हुए.  

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ सुपर वायरल (AI Generated Video)

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज़ और हजारों कमेंट्स बटोर लिए हैं. लोग इस पर #Amazeing, #mindblowing, #unbelievable जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ऐसा लगता है मानो हम इतिहास में झांक रहे हैं. दूसरे ने कहा, AI की मदद से इतिहास को फिर से जीवंत होते देखना शानदार अनुभव है.  

Advertisement

AI तकनीक से इतिहास की नई परिभाषा (Taj Mahal Banane Ka Viral AI Video) 

इस वीडियो को देखने के बाद लोग यह मानने लगे हैं कि AI भविष्य में इतिहास को समझने का नया जरिया बन सकता है. अब तक हमने केवल किताबों और तस्वीरों में इन अजूबों के बारे में पढ़ा था, लेकिन AI की मदद से हम इन्हें बनते हुए देख सकते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि AI-जनित डिजिटल रीक्रिएशन तकनीक शिक्षा और पर्यटन के लिए क्रांतिकारी साबित हो सकती है. इससे भविष्य में ऐतिहासिक इमारतों के निर्माण, उनकी वास्तविक संरचना और समय के साथ हुए बदलावों को समझने में मदद मिलेगी.

Advertisement

AI के बढ़ते प्रभाव से नई संभावनाएं (Viral AI Video)

AI तकनीक से प्राचीन सभ्यताओं के शहरों को फिर से बनाया जा सकता है. पर्यटन उद्योग में AI का यह उपयोग नई संभावनाएं खोल सकता है, जहां लोग वर्चुअल तरीके से ऐतिहासिक स्थानों का अनुभव कर सकते हैं. AI द्वारा बनाया गया यह वीडियो तकनीक और इतिहास के संगम का एक बेहतरीन उदाहरण है. यह न केवल तकनीक की शक्ति को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि कैसे AI हमारे अतीत को फिर से जीवंत कर सकता है. सोशल मीडिया पर इसकी जबरदस्त लोकप्रियता दिखाती है कि लोग इतिहास को एक नए और इंटरेक्टिव तरीके से देखने के लिए तैयार हैं.  

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
Top Headlines March 18:Aurangzeb Controversy- Nagpur में Violence के बाद कर्फ्यू |Russia Ukraine War