अवार्ड जीतने के बाद अमूल कंपनी ने ख़ास अंदाज़ में RRR फिल्म को दी बधाई, लिखा- बहुत शानदार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे अमूल गर्ल जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ खड़ी है. साथ ही उनके हाथ में अवार्ड है. देखा जाए तो फैंस के लिए बहुत ही बढ़िया खबर है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा हिट्स मिले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

दूध उत्पादक कंपनी अमूल अपने ख़ास डूडल के ज़रिए प्रचार करती है. देश में हो रही महत्वपूर्ण घटनाओं पर उनकी आर्ट देखने को मिल जाती हैं. अभी हाल ही 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में 'नाटू नाटू' गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है. यह गाना फिल्म 'आरआरआर' का है. भारत के लिए ये बहुत ही सम्मान की बात है. इस गाने को जैसे ही अवार्ड मिला, सोशल मीडिया पर यह गाना फिर से ट्रेंड करने लगा. सभी लोग अपने तरीके से बधाई दे रहे हैं. अमूल का विज्ञापन भी बहुत ही अच्छा है.

तस्वीर देखें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे अमूल गर्ल जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ खड़ी है. साथ ही उनके हाथ में अवार्ड है. देखा जाए तो फैंस के लिए बहुत ही बढ़िया खबर है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा हिट्स मिले हैं.

इस तस्वीर को @Amul_Coop ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के रिएक्शन्स देखने को मिले हैं. इस तस्वीर पर 16 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स मिले हुए हैं. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिले हैं.

Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: India की जीत पर जश्न, आतिशबाजी, नगाड़ों पर नाचे लोग | Champions Trophy