IPL के फाइनल में CSK की जीत के बाद क्रेजी फैन ने अजीबोगरीब तरीके से किया सेलिब्रेट, लोग बोले- ये कौन सा भाईरस है

इस जीत के बाद सीएसके के फैंस की खुशी चरम पर थी, सीएसके के एक ऐसे ही फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो इस टीम की जीत बाद अजीबोगरीब तरह से सेलिब्रेट करता दिखा.   

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएसके की जीत के बाद इस फैन ने खुशी के मारे मचा दी तोड़फोड़

भारत में क्रिकेट एक खेल ही नहीं, बल्कि एक भावना और एक धर्म भी है. आईपीएल के इस पूरे सीजन के दौरान क्रिकेट के प्रेमियों की दीवानगी सिर चढ़ कर बोलती दिखी. वहीं जब फाइनल मैच की बारी आई, तो उन्हें काफी सस्पेंस से गुजरना पड़ा. बीते रविवार को होने वाला गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच का फाइनल मैच टल गया, लेकिन आखिरकार सोमवार को ये मैच हुआ और चेन्नई ने शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के बाद सीएसके के फैंस की खुशी चरम पर थी, सीएसके एक ऐसे ही फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो इस टीम की जीत बाद अजीबोगरीब तरह से सेलिब्रेट करता दिखा.   

यहां देखें वीडियो

दरवाजे पर निकाला अपना इमोशन

ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो में आप सीएसके के एक फैन को टीम की जीत के बाद अजीबोगरीब तरीके से खुशी मनाते देख सकते हैं. ये किसी हॉस्टल का वीडियो लग रहा है, जिसमें टैबल पर बैठ कर कुछ लड़के मैच देख रहे होते हैं और जैसे ही सीएसके जीतती है, वो जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं. एक लड़का गेट को पीटता, चीजों को तोड़ता और गला फाड़ कर चिल्लाता दिखता है. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘लड़कियां: लड़कों में कोई इमोशन नहीं होते. एकदम इमोशनलेस होते हैं ये लोग. इस बीच लड़के.'

लोग बोले- ये कौन सा ‘भाईरस' है

सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, भाई का वाइब्रेशन मोड ऑन हो गया. वहीं दूसरे ने लिखा, ये किस कैटेगरी का इमोशन है बाबा. जबकि तीसरे ने लिखा, ये कौन सा ‘भाईरस' है पूरे हॉस्टल में फैल गया.

ये भी देखें- आमिर खान पंजाबी फिल्मों में काम करने पर बोले- 'मौका मिला तो फिल्म करना पसंद करूंगा'

Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया