इस बच्ची को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर पूछ हैं कि क्या Einstein का पुनर्जन्म हो चुका है?

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक बच्ची बड़े ही मजे से आइस्क्रीम का स्वाद ले रही है. इस बच्ची को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. एक तरफ तो लोग कह रहे हैं कि इस बच्ची के बाल आइंस्टीन की तरह हैं, वहीं एक यूज़र लिख रहा है कि ये Einstein ही हैं. आइस्क्रीम खाकर ये नया खोज करने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर रोज़ एक से बढ़कर एक तस्वीर वायरल होती है. आज भी एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसे देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हो गए हैं. इस तस्वीर में एक बच्ची आइस्क्रीम खाते हुए दिख रही है. इस लड़की की सबसे खास बात ये है कि इसके बाल Einstein की तरह हैं. सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कई यूज़र का मानना है कि इस बच्ची के बाल पूरी तरह से महान वैज्ञानिक Einstein की तरह है. वहीं कुछ यूज़र्स मजे लेने के लिए कह रहे हैं कि बच्ची Einstein ही है. इनका पुनर्जन्म हुआ है.

देखें तस्वीर

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक बच्ची बड़े ही मजे से आइस्क्रीम का स्वाद ले रही है. इस बच्ची को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. एक तरफ तो लोग कह रहे हैं कि इस बच्ची के बाल आइंस्टीन की तरह हैं, वहीं एक यूज़र लिख रहा है कि ये Einstein ही हैं. आइस्क्रीम खाकर ये नया खोज करने वाली है.

हालांकि,  Genetic and Rare Diseases Information Centre (GARD) के अनुसार, यह एक तरह की बीमारी है. इस बीमारी में बाल सिल्वर कलर के होते हैं और माथे पर खड़े रहते हैं.

सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया गया है. uncombable_locks नाम के यूज़र ने इस बच्ची की तस्वीर शेयर की है.  इस पोस्ट पर 19 सौ से ज़्यादा लाइक्स मिले हैं. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Traffic Jam: Weekend पर श्रद्धालुओं का सैलाब, शहर के भीतर भी कई जगह भारी जाम