रानू मंडल के बाद अब सोशल मीडिया पर छाया इस ट्रक ड्राइवर का VIDEO, गाना सुनकर आप भी हो जाएंगे फैन

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स मोहम्मद रफी का गाना गाता नजर आ रहा है. इस शख्स की आवाज लोगों के दिलों को छू रही है और वीडियो तेजी से फैल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रानू मंडल के बाद सोशल मीडिया पर छाया ट्रक ड्राइवर का वीडियो, मोहम्मद रफी का गाना गाकर बनाया सबको फैन

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रानू मंडल के गाने का वीडियो सभी को याद है, जिसने उन्हें रातों रात सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया और फिर वो एक स्टार बन गईं. वहीं अब रानू की तरह ही एक और सिंगर सामने आया है, जो बेहद खूबसूरत गाता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक ट्रक डाइवर नजर आता है, जो मोहम्मद रफी का गाना गा रहा है. इस शख्स की आवाज लोगों के दिलों को छू रही है और वीडियो तेजी से फैल रहा है.

यहां देखें वीडियो

मोहम्मद रफी के हैं फैन

वीडियो में सुरीले राग छेड़ता यह शख्स पेशे से ट्रक ड्राइवर है. इंस्टाग्राम पर विवेक वर्मा नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'भले ही कमलेश अंकल ने अपना पूरा जीवन एक ट्रक डाइवर के रूप में जीया हो, लेकिन दिल से वह एक हार्ड कोर संगीतकार है और मोहम्मद रफी के प्रशंसक रहे हैं'. आगे लिखा है, 'बहुत कहने पर उन्होंने झिझकते हुए इस गाने को गुनगुनाया है. मैं बस एक परीक्षण की तौर पर इस वीडियो को पोस्ट कर रहा हूं कि उन्हें दिखाया जा सके कि वह कैसे गाने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. मुझे उनका गाना बहुत अच्छा लगा, इसलिए मैं इसे आपके साथ शेयर कर रहा हूं. अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं उनके साथ गाना रिकॉर्ड करूंगा.'
 

शुभमन गिल ने एलन मस्क से की Swiggy को खरीदने की अपील, फैंस ने कहा- 'आपकी बैटिंग से तेज है इनकी डिलीवरी'

रफी के इस गाने को गुनगुनाया

वीडियो में कमलेश मोहम्मद रफी के गाने 'मुझे इश्क है तुझी से' को गुनगुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी आवाज बेहद खूबसूरत सुनाई देती है और ऐसा महसूस नहीं होता कि वह एक पेशेवर गायक नहीं है. उनकी आवाज सोशल मीडिया पर भी लोगों को काफी पसंद आ रही है और वह कमेंट कर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'बहुत ही कमाल की गायकी.' वहीं एक यूजर लिखता है, 'बेहद खूबसूरत, उन्हें सुनते हुए मेरे रोंगटे खड़े हो रहे हैं.' 

एयरपोर्ट पर दिखे कई बॉलीवुड सेलेब्स, फैन्स को देखकर किया अभिवादन

Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire News: लूथरा भाइयों को गोवा ले जा रही पुलिस | Luthra Brothers NEWS | BREAKING