'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान को हो रही घबराहट, Google पर सर्च कर रहे राफेल का दाम और काम

Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में जबरदस्त खलबली मच गई है. इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल है. इसका सबूत खुद गूगल पर देखने को मिला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक चित्र

Google search trend Rafale: भारत द्वारा किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है. इस एयर स्ट्राइक ने न सिर्फ आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर सबक सिखाया, बल्कि पाकिस्तान की जनता और वहां की मीडिया में डर का माहौल बना दिया है. इसका सबूत खुद गूगल पर देखने को मिला, जहां पाकिस्तानियों ने तेजी से 'Rafale Jet', 'Indian Army' और 'Indian Air Strike' जैसे शब्दों को सर्च करना शुरू कर दिया.

ऑपरेशन सिंदूर से हिल गया पाकिस्तान (viral news Rafale search Pakistan)

ऑपरेशन सिंदूर के बाद गूगल ट्रेंड्स में जबरदस्त उछाल देखा गया. पाकिस्तान के शहरों में 'राफेल फाइटर जेट' और 'भारतीय सेना की ताकत' को लेकर अचानक दिलचस्पी बढ़ गई. सोशल मीडिया पर भी इन सर्च ट्रेंड्स के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं. लोग चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि, 'अब तो पाकिस्तान भी जान गया कि भारत मज़ाक नहीं करता.'

सिर्फ हाथ मलता रहेगा पाकिस्तान (Operation Sindoor reaction Pakistan)

यह पहली बार नहीं है जब भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में इस तरह की प्रतिक्रिया देखी गई हो. पुलवामा और बालाकोट स्ट्राइक के बाद भी ऐसा ही डर देखा गया था, लेकिन इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारत अब बातों में नहीं, बल्कि सीधे एक्शन में विश्वास रखता है.

पाकिस्तान को हो रही घबराहट (Rafale jet Google trend 2025)

विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान की जनता का इस तरह सर्च करना यह दर्शाता है कि वहां के लोग भी भारत की सैन्य क्षमता को गंभीरता से लेने लगे हैं. 'राफेल जेट' को लेकर सबसे ज़्यादा सर्च किया गया, जो भारत की वायुसेना की ताकत का प्रमुख प्रतीक बन चुका है.

पाकिस्तान के कई इलाकों से गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च किए गए टॉपिक थे:-

  • Rafale Jet India
  • Indian Army Power
  • Operation Sindoor Details
  • Indian Air Force Strike Today
  • Bharat ki Sena kitni powerful hai

भारत के लोगों ने भी इन ट्रेंड्स को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर #OperationSindoor, #Rafale और #IndianArmy जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे. अब यह साफ है कि भारत की यह कार्रवाई केवल एक सैन्य ऑपरेशन नहीं, बल्कि एक सख्त संदेश है, अगर कोई भारत की ओर आंख उठाएगा, तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Defense Deal में देरी पर IAF चीफ मार्शल ने क्यों उठाए सवाल? | Indian Air Force