नानाजी को खोने के बाद, खुशी पांडेय ने मुहिम शुरु की, लोगों की साइकिल पर सेफ्टी लाइट लगाती है

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खुशी पांडे लखनऊ की रहने वाली है. खुशी ने 2020 में अपने नाना जी को एक सड़क हादसे में खो दिया. तब उसके नानाजी साइकिल चला रहे थे, जब एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

ट्विटर पर 22 साल की लड़की के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की सड़क पर साइकिल वाले को रोक-रोक कर रोड सेफ्टी लाइट लगाती है. इस मुहिम के ज़रिए लोगों को खास संदेश देना चाह रही है. खुशी के नानाजी के साथ एक हादसा हो गया था. दरअसल, साइकिल चलाते वक्त एक गाड़ी ने टक्कर मार दी थी, जिससे खुशी के नानाजी की मृत्यु हो गई थी. तब से खुशी ने पैसला लिया कि वो घूम-घूम कर लोगों की साइकिलों पर सेफ्टी लाइट लगाएगी. आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने खुशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

वीडियो देखें

समचार एजेंसी पीटीआई ने भी खुशी के बारे में लोगों को जानकारी दी. वीडियो देखें.

लखनऊ की रहने वाली 22 साल की खुशी पांडेय इन दिनों एक खास मिशन पर हैं. वो शहर भर में घूम-घूम कर साइकिलों में बत्तियां लगा रही हैं. खुशी के मन में साइकिलों में बत्तियां लगाने का ख्याल एक हादसे की वजह से आया.  
 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खुशी पांडे लखनऊ की रहने वाली है. खुशी ने 2020 में अपने नाना जी को एक सड़क हादसे में खो दिया. तब उसके नानाजी साइकिल चला रहे थे, जब एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी जो अंधेरे की वजह से उनकी साइकिल को देख नहीं सका था. अब तक खुशी पांडे लोगों की साइकिल पर 1500 मुफ्त रेड सेफ्टी लाइट लगा चुकी है.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे खुशी पोस्टर और बैनर की मदद से लोगों से अपील कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh: Bhilai में Digital Arrest कर ठगों ने लूटे 49 लाख रुपये, जानें पूरा मामला