भोजपुरी कमेंट्री सुनकर अनिल अग्रवाल ने कहा- 'ई गेंद गईल छपरा रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पे'

ट्वीट देखने के बाद कई यूज़र्स भावुक हो रहे हैं. इस ट्वीट को 1900 से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं इस ट्वीट पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. आइए देखते हैं कौन यूज़र कैसी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

देश के मशहूर उद्योगपति अनिल अग्रवाल का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने अभी हाल ही में आईपीएल मैच के दौरान भोजपुरी कमेंट्री सुनी, उसके बाद एक ट्वीट किया, जिसमें दिल छू लेने वाली बात कही. सोशल मीडिया पर यह ट्वीट लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. इस ट्वीट में अनिल अग्रवाल ने लिखा है- 'जबसे मैंने क्रिकेट देखना शुरु किया, तब कमेंट्री सिर्फ अंग्रेजी में हुआ करती थी. कुछ समझ आ जाता और कुछ सिर के ऊपर से निकल जाता. मगर क्रिकेट गेम काफी अच्छा होने के कारण बिना ऑडियो को भी देख लेते थे. अभी कुछ दिन परले मैंने भोजपुरी में कमेंट्री सुनी. रवि किशन ने कहा- ई गेंद गईल छपरा रेलवे स्टेश के टिकट काउंटर पे. सुनकर मुझे बहुत ही अच्छा लगा. मुझे ऐसे लगा कि मैं अपने दोस्तों से बात कर रहा हूं. हमारी क्षेत्रीय बोलियां बहुत ही प्यारी हैं. क्रिकेट में कमेंट्री सुनने के बाद बेहद खुशी हुई है. अब जो मज़ा गर्दा उड़ा देने में है, वो अंग्रेजी की बात में नहीं. भोजपुरी में सुनने के बाद मुझे घर से और लगाव हो गया है.'

ट्वीट देखें

ट्वीट देखने के बाद कई यूज़र्स भावुक हो रहे हैं. इस ट्वीट को 1900 से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं इस ट्वीट पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. आइए देखते हैं कौन यूज़र कैसी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement

बहुत बढ़िया ट्वीट। पढ़ के मज़ा आ गइल।

आपने भी देसी अंदाज में यह पोस्ट लिखकर 'गर्दा उड़ा दिया' अनिल जी...:)

Advertisement

लिट्टी चोखा रउरा साथ खाए के बाटे

Advertisement

Cannes Exclusive: PS-2 पर ऐश्वर्या राय बच्चन - "जब कुछ इतना अच्छा निकले..."

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Lok Sabha में 288 मत के साथ वक्फ संशोधन विधेयक पास | Waqf Amendment Bill