दूल्हे के जयमाला डालते ही जोर-जोर से ताली बजाकर नाचने लगी दुल्हन, बारातियों को लगा 440 वॉट का झटका

शादी के दौरान दूल्हे 'राजा' के जयमाला डालते ही स्टेज पर दुल्हन खुशी से झूम उठती है. दुल्हन का रिएक्शन देख दूल्हे के साथ-साथ वहां मौजूद खड़े लोग भी हक्के-बक्के रह जाते हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
जयमाला डालने की खुशी में ऐसे उछलने लगी दुल्हन, लोग बोले- लगता है पुराना क्रश था

इंटरनेट पर अक्सर शादियों के मजेदार वीडियोज वायरल होते रहते हैं. शादियों में कुछ अनोखी रस्में तो कुछ अजब-गजब कारनामे दिखाते वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इसी कड़ी में जयमाला के दौरान दुल्हन के अनोखे रिएक्शन का वीडियो वायरल हो रहा है. लंबा घूंघट लिए दुल्हन जयमाला के दौरान स्टेज पर ऐसे नाचने लगती है कि दूल्हा भी हक्का बक्का रह जाता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं और वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

जयमाला डालते ही स्टेज पर कूदने लगी दुल्हन

anita_suresh_sharma नाम की यूजर ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है. शादी में दूल्हा-दुल्हन खुश तो होते हैं, लेकिन खुशी जाहिर करने का ये अंदाज देखने वालों को अनोखा लग रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला की स्टेज पर वर और वधू पक्ष से लोग खड़े हैं. दूल्हे के पीछे उसका दोस्त है तो वहीं दुल्हन के साथ उसकी भाभी खड़ी है. दूल्हा जैसे ही जयमाला के लिए हाथ आगे बढ़ाता है दुल्हन खुद ही लपक कर वरमाला अपने गले में डाल लेती है और फिर ताली बजाते हुए उछलने लगती है. पास खड़ी महिला उसे समझाती है. इसके बाद जब दुल्हन, दूल्हे के गले में वरमाला डालती है तो फिर से खुशी से झूम उठती है. देखकर ऐसा लग रहा है मानो दुल्हन की खुशी का ठिकाना ना हो.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोग बोले- पसंदीदा लड़का मिल जाए तो यही होता है

वीडियो को 2.3 मिलियन लोग देख चुके हैं और ढेरों लोगों ने कमेंट भी किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'भाई इतनी खुशी किस बात की.' दूसरे ने लिखा, 'जब पसंदीदा दूल्हा मिल जाए तो ऐसा ही होता है.' तीसरे ने लिखा, 'लगता है बचपन का क्रश है ये उसका.' एक अन्य ने लिखा, 'ये दूल्हे का सच्चा दोस्त है, बेचारा परेशान है, हंसा भी नहीं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें: Heat Wave: IMD की चेतावनी , Delhi NCR और North India में गर्मी का प्रकोप, Rajasthan में पारा 50

Advertisement

Featured Video Of The Day
Emergency के 50 साल पूरा होने पर NDA के इन नेताओं ने क्या कहा?