GOfGDrZaUAAIyv4-rczyopfnhf.jpg

करना है वजन कम, तो खाओ छोले-भटूरे..... बीमारियां भी दूर भगाओ!

black logo-ms-btwcdoxylp.png

Story created by Shikha Sharma

27/05/2024
GOfGDrZaUAAIyv4-rczyopfnhf.jpg

खाने के शौकीनों में बेहद कम ही लोग होंगे, जिन्‍हें छोले-भटूरे पसंद न हों.


@psychedelhic

Background Image

लेकिन अगर वजन कम करने की बात आती है, तो छोले-भटूरे को तो दूर से ही आपका बाय-बाय करना पड़ेगा.. सही कहा न.


Image Credit: Unsplash

GOfGDxkawAAD9ep-fijdpelbrv.jpg

लेकिन अब 'गोपाल जी' नाम का एक रेस्‍टोरेंट दावा कर रहा है कि उसके कस्‍टमर छोले भटूरे खाकर अपना वजन कम कर सकते हैं और एक हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल जी सकते हैं.

@psychedelhic

आदित्य वोराह नाम के एक सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्स से संपर्क किया और रेस्‍टोरेंट की मजेदार प्रमोशन भी शेयर की.

@psychedelhic

तस्वीरों के साथ मिस्टर वोराह ने लिखा, "केवल दिल्ली में ही आप ऐसी उम्मीद कर सकते हैं. छोले भटूरे खाओ, वजन कम करो, बीमारियां कम करो."

@psychedelhic

उनकी पोस्ट जल्द ही वायरल हो गई और इंटरनेट यूजर्स इस पोस्‍ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

@psychedelhic

इस पोस्‍ट को अबतक 44.2K व्‍यू मिल चुके हैं. 

@psychedelhic

और देखें

दीपिका पादुकोण की फेवरेट इमली रसम, बनाएं ऐसे

हर जगह बढ़ा चक्रवात तूफान 'रेमल' का खौफ! जानिए किन इलाकों पर सबसे ज्यादा करेगा असर

क्यों अब्दु रोजिक ने अब तक नहीं दिखाया अपनी होने वाली दुल्हन का चेहरा, हैरान कर देगी वजह

शिव के चरणों में दिव्यांका त्रिपाठी, पति विवेक दहिया संग की भोलनाथ की पूजा

Click Here