भारत की जीत के बाद टीवी स्क्रीन पर हार्दिक को किस करने लगा ये अफ़ग़ानी प्रशंसक, देखें वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ख़ुशी में हार्दिक पांड्या को किस कर रहा है. दरअसल, बताया जा रहा है कि ये शख्स अफगानिस्तान का है. ये भारत और पाकिस्तान का मैच देख रहा था. हार्दिक पांड्या के खतरनाक शॉट के बाद भारत को जीत मिली.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारत की जीत के बाद टीवी स्क्रीन पर हार्दिक को किस करने लगा ये अफ़ग़ानी प्रशंसक, देखें वीडियो

भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में जमकर क्रिकेट देखा जाता है. यहां के लोग क्रिकेट को धर्म की तरह देखते हैं. एक शब्द में कहा जा सकता है कि यहां क्रिकेट इमोशन है. अभी वर्तमान में एशिया कप चल रहा है. इस टूर्नामेंट में एशिया की कई टीमें भाग लेकर ये कप जीतना चाहती हैं. अगर टीम की बात की जाए तो पाकिस्तान, श्रीलंका और भारत इस कप के प्रबल दावेदार हो सकते हैं, मगर बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम भी इस कप को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. अभी हाल ही में भारत ने पाकिस्तान को हराया. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. मगर आज हम जो आपको वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो बहुत ही अनोखा है.

पहले वीडियो देखें

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ख़ुशी में हार्दिक पांड्या को किस कर रहा है. दरअसल, बताया जा रहा है कि ये शख्स अफगानिस्तान का है. ये भारत और पाकिस्तान का मैच देख रहा था. हार्दिक पांड्या के खतरनाक शॉट के बाद भारत को जीत मिली. इस खुशी में ये शख्स खुद को रोक नहीं पाया और टीवी स्क्रीन पर हार्दिक पांड्या को किस कर दिया.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को महिला अधिकार कार्यकर्ता यूसुफजई अनायत ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “हमारे सभी भारतीयों और अफगान भाइयों को बधाई. अफगानिस्तान के लोग अपने मित्र देश, भारतीय लोगों के साथ इस जीत का जश्न मना रहे हैं.”  

इस वीडियो को 15 लाख लोगों ने देखा है. वहीं कई लोगों ने इस वीडियो पर अपने कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बहुत ही सुंदर नज़ारा है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो प्यार है.

Featured Video Of The Day
Mumbai Pigeon News: कबूतर को दाना डालने के मामले में High Court ने BMC से कही ये बड़ी बात