सोचिए, जब कोई इंसान ज़िंदगी में पहली बार किसी चीज़ को देखे तो कैसा लगेगा? गांव के लोगों के लिए बड़ी-बड़ी बिल्डिंगें एक सपना है. शहर के लोगों के लिए खपरैल घर देखना एक सपना है. ख़ैर, कश्मीर से एक शानदार खबर सामने आ रही है. दरअसल, 75 साल बाद एक गांव में बिजली आई है. इस खुशी में लोग नाचने लगे और खुशियां मनाने लगे. समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले की सुदूर टेथन टॉप गुर्जर बस्ती के लोगों को.75 साल बाद बिजली देखने को मिली है. लंबे इंतजार और संघर्ष के बाद यहां के लोगों ने अपने घरों में बल्ब जलते देखे हैं. सोशल मीडिया पर इनका डांस (Celebrations in Tethan Top Gurjar Basti) करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में बिजली नहीं आने के कई कारण थे, मगर सरकार की पहल के कारण यहां की जनता को 75 साल बाद बिजली मिली. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग खुशी में झूम रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीण बेहद खुश हैं. गांव वाले सरकार का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
इससे पहले यहां के निवासी लकड़ियां, मोमबत्ती और लैंप पर ही निर्भर थे, मगर 75 साल बाद अपने घरों में बल्ब जलते हुए देखेंगे. गांववाले सरकार को शुक्रिया कह रहे हैं. साथ ही साथ कह रहे हैं कि बिजली आने से बच्चों के भविष्य सुधरेंगे. अब बच्चे आसानी से कभी भी पढ़ सकते हैं.
वर्तमान समय में कंप्यूटर, मोबाइल और कई इलेक्ट्रॉनिक सामान लोगों के लिए बेहद ज़रूरी है. ऐसे में इन गांव वालों को चार्ज करने के लिए दूसरी जगह जाना पड़ता था. अब नहीं होगा. अब अपने घरों में मोबाइल और लैपटॉप चार्ज कर सकते हैं.