अफ्रीकी बच्चों के डांस से इंटरनेट पर आया तूफान, Trending song ‘Calm Down’ पर किया एनर्जेटिक डांस

वायरल हो रहे इस वीडियो को मसाका किड्स अफ्रीकाना (Masaka Kids Africana) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
अफ्रीकी बच्चों के डांस से इंटरनेट पर आया तूफान

अगर आप इंस्टाग्राम के एक एक्टिव यूजर हैं, तो आप Calm Down गाने के बारे में जरूर जानते होंगे. यह जोशीला गाना लगभग हर रील के बैकग्राउंड में बज रहा है और खास तौर पर ऐप पर काफी ट्रेंड कर रहा है. हम आपको छोटे अफ्रीकी बच्चों (African kids) के एक वीडियो के बारे में बता रहे हैं जो उत्साह के साथ ट्रैक पर डांस कर हैं. क्लिप ऑनलाइन वायरल हो गई है और निश्चित रूप से आपका दिन बना देगी.

वायरल हो रहे इस वीडियो को मसाका किड्स अफ्रीकाना (Masaka Kids Africana) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. छोटी क्लिप में, तीन छोटे अफ्रीकी लड़कों को गाने की आकर्षक बीट्स पर नाचते हुए देखा जा सकता है. उनकी कातिलाना हरकतों ने उत्साह के साथ मिलकर वीडियो को सुपर आनंदमय बना दिया.

देखें Video:

Advertisement

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 29.2 मिलियन बार देखा गया. इंस्टाग्राम यूजर्स परफॉर्मेंस की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. और कमेंट सेक्शन में अपने प्यार की बौछार कर रहे थे. एक यूजर ने लिखा, "इससे मुझे बहुत खुशी मिली." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "मैंने इसे करीब 10 बार देखा है."

Advertisement

Calm Down रेमा और सेलेना गोमेज़ का एक गाना है और 2022 में रिलीज़ किया गया था.

Featured Video Of The Day
Waqf Act: Supreme Court की सुनवाई पर वकील विष्णु शंकर ने सवाल उठाया | NDTV India