अफ्रीकन-अमेरिकन दूल्हे ने 'मलयालम भाषा' में की अपनी दुल्हन से दिल की बात, देखें दिल छू लेने वाला VIDEO

सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में एक अफ्रीकन-अमेरिकन दूल्हा भारतीय मूल की अपनी दुल्हन से मलयालम भाषा में अपनी दिल की बात कह रहा है. अपनी मातृभाषा में प्यार भरे अल्फाज सुनकर लड़की भावनाओं से भर कर रो पड़ती है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

कहते हैं कि प्यार की कोई भाषा नहीं होती, बिन कुछ कहे भी इजहार होता है, लेकिन अगर कोई आपसे आपकी भाषा में अपने दिल की बात कह दे, तो फिर बात ही कुछ और हो जाती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ ऐसा ही हो रहा है, जहां एक अफ्रीकन-अमेरिकन दूल्हा भारतीय मूल की अपनी दुल्हन से मलयालम भाषा में अपनी दिल की बात कह रहा है. अपनी मातृभाषा में प्यार भरे अल्फाज सुनकर लड़की भावनाओं से भर कर रो पड़ती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो

दूल्हे ने ऐसे किया प्यार का इजहार

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी हो रही होती है, इतने में दूल्हा कहता है कि वह मलयालम भाषा में कुछ कहना चाहता है, शादी के दौरान ली जाने वाली अपने हिस्से की कसमों को वह मलयालम भाषा में पढ़ता है, जिसे सुनकर वहां बैठे सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं और दुल्हन भावुक होकर रो पड़ती है. वह बड़े ही रोमांटिक अंदाज में अपनी दुल्हन से प्यार भरे वादे करता है. इस वीडियो को Jenova Juliann Pryor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे कैप्शन देते हुए लिखा है, 'मेरे पति ने मेरी मातृभाषा, मलयालम में अपनी शादी की प्रतिज्ञा का हिस्सा सीखा और कहा. मैं बहुत रोयी'.

Advertisement

सोशल मीडिया पर ढेरों यूजर्स इस शख्स की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मलयालम.. सबसे कठिन भाषा के रूप में जानी जाती है... आपने इतनी सरलता से बोला... Superbbbb.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वाह.. आपके पति का इतना प्यारा जेश्चर. आप दोनों को वैवाहिक जीवन की बहुत बहुत शुभकामनाएं.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, 'इतना प्यार.. उस अद्भुत दिन के सबसे खूबसूरत पलों में से एक'. 

Advertisement

* ""तपती धूप में मां की मेहनत देख पसीजा बेटी की दिल, Video देख हो जाएंगे इमोश्नल- Video
* भारत के इस एयरपोर्ट पर 'संस्कृत' में होती है अनाउंसमेंट, देखें शानदार Video
* "Google ने यूजर्स से पूछा अनोखा सवाल, कुत्ते अगर इंटरनेट पर कुछ सर्च करेंगे तो वह क्या होगा?

Advertisement

देखें वीडियो- रकुल प्रीत सिंह और मौनी रॉय का डे आउट

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास