भूकंप के मलबे में दबे परिवार के 14 लोग, अकेला जिंदा बचा शख्स फूट-फूटकर कर रोया, देखें भावुक कर देने वाला VIDEO

सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान भूकंप से जुड़े एक वीडियो को देखकर लोगों का कलेजा फट पड़ा है. वीडियो में परिवार को ढूंढते एक रोते-बिलखते शख्स को देख आपके भी आंखों से आंसू छलक पड़ेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
अफगानिस्तान भूकंप का कलेजा फाड़ देने वाला इमोशनल वीडियो.

Earthquake In Afghanistan: बीते शनिवार अफगानिस्तान में 6.3 की तीव्रता से आए भूकंप (Earthquake) ने कई जिंदगियों को निगल लिया. कई घर तबाह कर दिए. कई परिवारों पर तबाही बन कर टूटा. जान गंवा चुके लोगों की गिनती करना मुश्किल है. ऐसे हालात में जब लोग अपनों को खो चुके हैं और जो अब भी उम्मीद में अपनों की तलाश कर रहे हों, उन के दिल पर क्या बीत रही होगी. हम और आपके लिए इस बात का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है. यूं तो भूकंप (Afghanistan Earthquake News) की तबाही से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं, लेकिन एक वीडियो ऐसा भी है, जिसे देखकर आपकी आंखें भर आएंगी और कलेजा फट पड़ेगा.

वीडियो देख आंखों से छलक पड़ेंगे आंसू (Afghanistan Earthquake Video Viral)

अफगानिस्तान (Afghanistan Earthquake) में हाल ही में आए इस भूकंप की चपेट में आए लोगों का कितना बुरा हाल है, वो आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. इस वीडियो में एक शख्स तेज-तेज रोता-बिलखता हुआ नजर आ रहा है. देखा जा सकता है कि, शख्स भूकंप के कारण जमींदोज हो चुके एक मकान के मलबे पर खड़ा है, जो उसी शख्स का बताया जा रहा है. वीडियो में शख्स (father crying Heart breaking Video) चीख-चीखकर ये कह रहा है कि, उसका पूरा परिवार इस मलबे के नीचे दबा हुआ है. यकीनन इस वीडियो को देखकर आपके भी आंसू छलक पड़ेंगे. अपनों को खोने का दर्द दुनिया के हर दर्द से ज्यादा तकलीफ और कलेजा फाड़ देना वाला होता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

परिवार को खोने को दर्द (Afghanistan Earthquake Man Crying Video)

बताया जा रहा है कि, वीडियो में दिख रहा शख्स अपने परिवार के साथ अफगानिस्तान (Earthquake In Afghanistan) के हेरात में रहता था, जिसकी पूरी दुनिया एक भूकंप से हुए हादसे ने बिखरा दी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, भूकंप के कारण चारों तरफ सिर्फ धूल और मिट्टी ही उड़ती नजर आ रही है और घर बिखरे मलबे में तब्दील हो चुका है. ऐसा मंजर देखकर शख्स खुद पर से काबू खो देता है और चीख-चीखकर रोते हुए परिवार के लोगों को आवाज देने लगता है, जिनका मिलना अब मुश्किल है. बताया जा रहा है कि, परिवार में 14 लोग थे. अचानक आए भूकंप ने मकान को पल भर ढहा दिया और सारी खुशियों को गम में तब्दील कर दिया. यह जानकर आपका कलेजा फट पड़ेगा कि, इन लोगों में एक 5 दिन का बच्चा भी शामिल है, जो मलबे के ढेर में दबा हुआ है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter