अहमदाबाद में अफगानी खिलाड़ी ने दिवाली के मौके पर गरीबों की मदद की, रचिन रविंद्र ने कहा- ये खरा सोना है!

न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ये अफगानिस्तानी खिलाड़ी खरा सोना हैं. दिल के बहुत ही प्यारे क्रिकेटर हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि ये भारत से कितना प्यार करतेे हैं. भारत में ये खिलाड़ी अपना दिल जीत रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

अफगानिस्तान के खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गुरबाज अहमदाबाद में सड़क पर रहने वाले लोगों को पैसे देकर मदद कर रहे हैं. उनका ये वीडियो लोगों को कााफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को बहुत ही ज़्यादा पसंद भी कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है.

वीडियो देखें

न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ये अफगानिस्तानी खिलाड़ी खरा सोना हैं. दिल के बहुत ही प्यारे क्रिकेटर हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि ये भारत से कितना प्यार करतेे हैं. भारत में ये खिलाड़ी अपना दिल जीत रहे हैं.

mufaddal_vohra ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो को 5.9 मिलियन व्यूज़ मिले हैं. इस वीडियो को 97 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिले हैं. वहीं इस वीडियो 2 हज़ार से ज़्यादा कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दिवाली के दिन अफगानी खिलाड़ियों ने दिल जीत लिया. अफगानी खिलाड़ी भारत और भारतीयों को बहुत ही प्यार करते हैं.

Featured Video Of The Day
Yogi Adityanath और Akhilesh Yadav के लिए UP ByPolls क्यों बना प्रतिष्ठा का उपचुनाव?