मास्क पहनकर रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचा हॉलीवुड सुपरस्टार, वेट्रेस बोली- 'आधा घंटा इंतजार करो' और फिर... देखें Video

हॉलीवुड स्टार एडम सैंडलर (Adam Sandler) की सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी चर्चा हो रही है. वो मास्क पहनकर एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचा. जहां एक वेट्रेस उनको पहचान नहीं पाईं और उनको आधे घंटे का इंतजार करने को कह दिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचा एक्टर, वेट्रेस बोली- 'आधा घंटा इंतजार करो' और फिर... देखें Video

हॉलीवुड स्टार एडम सैंडलर (Adam Sandler) की सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी चर्चा हो रही है. वो मास्क पहनकर एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचा. जहां एक वेट्रेस उनको पहचान नहीं पाईं और उनको आधे घंटे का इंतजार करने को कह दिया. यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो गया. इस वीडियो को वेट्रेस डायना रोडास (Dayanna Rodas) ने खुद अपने टिकटॉक प्रोफाइल पर पोस्ट किया है. डेली मेल की खबर के मुताबिक, डायना ने वायरल हो रहे टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) में बताया कि वो मास्क के चलते स्टार को पहचान नहीं पाईं.

वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि डायना ने चेहरे पर क्लाउन का मेकअप फिल्टर लगाया है. फिर सीसीटीवी फुटेज नजर आती है, जहां लिखा है, 'मुझे नहीं पता था कि यह एडम सैंडलर हैं और मैंने उनको आधा घंटा इंतजार करने को कहा और जाहिर तौर पर वो वहां से निकल गए. क्योंकि वो आधे घंटे थोड़ी रुकते.'

वीडियो में लाल रंग की स्वेटशर्ट और काले मास्क में एडम सैंडलर खड़े हैं. वो अपनी बेटी के साथ आईहोप (इंटरनेशनल हाउस ऑफ पेनकेक्स) में दाखिल होते हैं. तभी डायना उनके पास पहुंचती हैं और आधे घंटा इंतजार करने को कहती हैं. उसके बाद वो रेस्टोरेंट से निकल जाते हैं.

Advertisement

डायना ने सोमवार को टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'प्लीज वापिस आ जाइए.' 

देखें Video:

कई यूजर्स ने डायना की प्रशंसा की. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

Advertisement
Advertisement

एडम सैंडलर ने अभी तक वीडियो पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी नहीं की है, लेकिन अभिनेता के लिए एक प्रचारक ने हफ़पोस्ट से पुष्टि की कि वीडियो में एक्टर ही था.

Advertisement

एडम सैंडलर को '50 फर्स्ट डेट्स' और 'हैप्पी गिलमोर' जैसे कॉमेडी में अपने काम के लिए जाना जाता है. वह अगली बार नेटफ्लिक्स फिल्म स्पेसमैन में दिखाई देंगे.

Featured Video Of The Day
NDTV Exclusive: Lawrence Bishnoi का नया भर्ती प्लान, बेरोजगारों पर है नजर हो जाएं सावधान