विराट-सचिन से भी ज़्यादा अमीर हैं एडम गिलक्रिस्ट? गलत रिपोर्ट देखकर खिलाड़ी ने दिया मज़ेदार जवाब

एडम ने लिखा है- यह गलती से रिपोर्ट छपी है.  बेशक मेरे नाम के शख्स ने F45 की स्थापना की है. हो सकता है कि वो कभी क्रिकेट खेले होंगे. इस केस में ये पक्का है. हालांकि, इस ट्वीट के साथ एडम ने रिसर्च की भी बात की साथ ही साथ फेक खबर भी बताया. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

देखा जाए तो क्रिकेट की दुनिया में शोहरत के साथ पैसा भी है. आईपीएल के आने से खिलाड़ियों के पास अथाह पैसा आ चुका है. अभी हाल ही में द वर्ल्ड इंडेक्स नाम के एक ट्विटर यूज़र ने दावा किया है कि वर्तमान में एडम गिलक्रिस्ट सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. उनकी कुल संपत्ति 380 मिलियन डॉलर है, जो सचिन-विराट और धोनी से भी ज़्यादा है. इस रिपोर्ट को देखने के बाद आप भी पूरी तरह से चौंक जाएंगे. सोशल मीडिया पर यह ट्वीट बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, एडम गिलक्रिस्ट ने जब ये ट्वीट देखा तो मज़ेदार रिप्लाई भी किया. 

पहले ट्वीट देखें

द वर्ल्ड इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार,  दुनिया में खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें.

ऑस्ट्रेलिया : एडम गिलक्रिस्ट: 380 मिलियन डॉलर (अनुमानित कुल संपत्ति)
भारत : सचिन तेंदुलकर: 170 मिलियन डॉलर
भारत : महेंद्र सिंह धोनी: 115 मिलियन डॉलर
भारत : विराट कोहली: 112 मिलियन डॉलर
ऑस्ट्रेलिया : रिकी पोंटिंग: 75 मिलियन डॉलर
दक्षिण अफ्रीका : जैक कैलिस: 70 मिलियन डॉलर
वेस्टइंडीज : ब्रायन लारा: 60 मिलियन डॉलर
भारत : वीरेंद्र सहवाग: 40 मिलियन डॉलर
भारत : युवराज सिंह: 35 मिलियन डॉलर
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ: 30 मिलियन डॉलर.

Advertisement

एडम गिलक्रिस्ट का रिप्लाई देखें

Advertisement

एडम ने लिखा है- यह गलती से रिपोर्ट छपी है.  बेशक मेरे नाम के शख्स ने F45 की स्थापना की है. हो सकता है कि वो कभी क्रिकेट खेले होंगे. इस केस में ये पक्का है. हालांकि, इस ट्वीट के साथ एडम ने रिसर्च की भी बात की साथ ही साथ फेक खबर भी बताया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Orleans Attack में Victims की पहचान और जानकारी सामने आई | Top International Media Headlines