Parallel Universe Viral Photos : इस वक्त देश के कई हिस्सों में लू चल रही है और लगभग पूरे उत्तर भारत में जोरदार गर्मी पड़ रही. जहां एक ओर दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह की शुरुआत सुहाने मौसम से हुई, लेकिन कुछ ही देर बाद तेज धूप देखने को मिल गई. भारत के कई हिस्सों में लू और हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लोग खुद को बढ़ती गर्मी से बचाने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर इन दिनों एक आर्टिस्ट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से लोगों के दिमाग को ठंडक पहुंचाने की कोशिश की है, जिसे देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा. वायरल हो रही इन तस्वीरों में बर्फ के स्कूटर से साबू के एयर कंडीशनर तक बहुत कुछ देखने को मिलेगा.
कभी देखा है ऐसा बर्फ वाला स्कूटर?
सबसे पहली तस्वीर में एक लड़की सड़क पर आइस स्कूटर चलाती नजर आ रही है.
दूसरी तस्वीर में एक बुजुर्ग महिला ने बर्फ का हेलमेट पहन रखा है.
तीसरी तस्वीर में शरीर पर पंखे और एयर कंडीशनर बांधे एक शख्स नजर आ रहा है.
गर्मी इतनी है कि ऐसी भी ऐसा चाहिए.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक आर्टिस्ट ने कुछ हटके तस्वीरें शेयर की हैं, जो लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. इन तस्वीरों में आपको बर्फ के स्कूटर से लेकर साबू के एयर कंडीशनर तक बहुत कुछ देखने को मिलेगा. वहीं डॉग लवर्स को भी ये तस्वीरें खूब रास आ रही हैं, ऐसा क्यों ये तो आपको देखने के बाद ही पता चलेगा. वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, कलाकार ने एआई के 'मिडजर्नी' सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है.
एक अन्य तस्वीर में एक ऑटो चालक को खुद को ठंडा रखने के लिए पंखे वाले धूप के चश्मे का उपयोग करते हुए दिखाया गया है.
एक तस्वीर में एक छोटा ट्रक अपने आकार से कई गुना बड़े एयर कंडीशनर को खींचकर ले जा रहा है.
सीरीज की आखिरी तस्वीर में एक महिला एक विशाल छाता लेकर चलती नजर आ रही है, जिसके चारों ओर पंखे लाइन से लगे हुए हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि, इन तस्वीरों को sahixd नामक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. पोस्ट के साथ लिखा गया है, 'पैरलल यूनिवर्स में गर्मियां. डिस्क्लेमर : ये तस्वीरें एक्सपेरिमेंट और मनोरंजन के उद्देश्य से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिये बनाई गई हैं. ये तस्वीरें पूरी तरह से काल्पनिक हैं और किसी इंसान या उसकी आस्था को नुकसान पहुंचाने या बदनाम करने का कोई इरादा नहीं है.
बर्फ वाला सोफा देगा गर्मी से राहत.
बंदा AC में ही डूब गया.
वायरल हो रही इन तस्वीरों को देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'एआई गर्मी में सर्दी की जगह नहीं ले सकती है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप उर्फी जावेद को फैशन आइडिया दे रहे हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'नया ग्लेशियर चेतक बहुत बढ़िया है.'
ये Video भी देखें: Gujarat: Ahmedabad में पानी पूरी के साथ नया प्रयोग, सोने-चांदी की पन्नी में मिल रही पानी पूरी