AAP सांसद ने राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को ट्विटर पर दी बधाई, कहा- 'दोनों की जोड़ी सलामत रहे'

सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने जैसे ही इस ट्वीट को देखा तो हैरान हो गए. कमेंट कर कई यूज़र्स पूछ रहे हैं कि उन्होंने शादी की है या फिर सगाई? संजीव अरोड़ा ने 28 मार्च को यह ट्वीट किया है. खबर लिखे जाने तक 2 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं कई लोगों ने कमेंट भी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

क्या आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की शादी हो चुकी है? अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों चर्चा में है. दोनों को साथ में अलग-अलग दो लोकेशन पर देखा गया था. इसी बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा ने एक ट्वीट कर सबको चौंका दिया है. उन्होंने इस रिलेशनशिप को एक ट्वीट के जरिए सहमति दे दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है-  मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को दिल से शुभकामनाएं देता हूं. आशा करता हूं कि दोनों को बहुत प्यार और खुशी मिले. एक दूसरे का साथ हमेशा बरकरार रहे. मेरी तरफ से शुभकामनाएं.”

ट्वीट देखें

सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने जैसे ही इस ट्वीट को देखा तो हैरान हो गए. कमेंट कर कई यूज़र्स पूछ रहे हैं कि उन्होंने शादी की है या फिर सगाई? संजीव अरोड़ा ने 28 मार्च को यह ट्वीट किया है. खबर लिखे जाने तक 2 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं कई लोगों ने कमेंट भी किया है.

एक यूज़र ने इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा है- क्या ये पक्की खबर है? वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दोनों को हार्दिक शुभकामनाएं.

संजीव अरोड़ा ने भले ही ट्वीट कर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को बधाई दी है, मगर राघव चड्ढा या परिणीति चोपड़ा की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. दोनों ने अभी रिलेशनशिप पर चुप्पी साध ली है. अब तो ये आने वाला समय ही बताएगा कि सच्चाई क्या है? 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | अमेरिका ने ईरान को भेजा युद्धपोत | Top News | America