AAP सांसद ने राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को ट्विटर पर दी बधाई, कहा- 'दोनों की जोड़ी सलामत रहे'

सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने जैसे ही इस ट्वीट को देखा तो हैरान हो गए. कमेंट कर कई यूज़र्स पूछ रहे हैं कि उन्होंने शादी की है या फिर सगाई? संजीव अरोड़ा ने 28 मार्च को यह ट्वीट किया है. खबर लिखे जाने तक 2 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं कई लोगों ने कमेंट भी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
AAP सांसद ने राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को ट्विटर पर दी बधाई, कहा- 'दोनों की जोड़ी सलामत रहे'

क्या आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की शादी हो चुकी है? अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों चर्चा में है. दोनों को साथ में अलग-अलग दो लोकेशन पर देखा गया था. इसी बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा ने एक ट्वीट कर सबको चौंका दिया है. उन्होंने इस रिलेशनशिप को एक ट्वीट के जरिए सहमति दे दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है-  मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को दिल से शुभकामनाएं देता हूं. आशा करता हूं कि दोनों को बहुत प्यार और खुशी मिले. एक दूसरे का साथ हमेशा बरकरार रहे. मेरी तरफ से शुभकामनाएं.”

ट्वीट देखें

सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने जैसे ही इस ट्वीट को देखा तो हैरान हो गए. कमेंट कर कई यूज़र्स पूछ रहे हैं कि उन्होंने शादी की है या फिर सगाई? संजीव अरोड़ा ने 28 मार्च को यह ट्वीट किया है. खबर लिखे जाने तक 2 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं कई लोगों ने कमेंट भी किया है.

Advertisement

एक यूज़र ने इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा है- क्या ये पक्की खबर है? वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दोनों को हार्दिक शुभकामनाएं.

Advertisement

संजीव अरोड़ा ने भले ही ट्वीट कर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को बधाई दी है, मगर राघव चड्ढा या परिणीति चोपड़ा की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. दोनों ने अभी रिलेशनशिप पर चुप्पी साध ली है. अब तो ये आने वाला समय ही बताएगा कि सच्चाई क्या है? 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDA CM के साथ PM Modi की बैठक खत्म, जानें मीटिंग के बाद क्या बड़े कदम उठाए गए? | Operation Sindoor