आम के अचार को खाने की जगह पेपर पर घिसने लगा शख्स, फिर जो देखने को मिला, Video कर देगा हैरान

क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि अचार और उसके मसाले से तस्वीर बनाई जा सकती है. खाने का स्वाद बढ़ाने वाला आम का अचार किसी कलाकार की कला में रंग भर सकता है, इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कलाकार ने अचार से बना दी सुंदर तस्वीर, देख रह जाएंगे दंग

हमारे देश में तरह-तरह के कलाकार हैं, हाल में एक आर्टिस्ट का वीडियो सामने आया था, जिसमें वह स्मोक यानी धुएं से इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली की तस्वीर बना देता है, तो वहीं एक कलाकार ने मेग्निफाइन ग्लास की मदद से लकड़ी पर कोहली की तस्वीर बना डाली थी. लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि अचार और उसके मसाले से तस्वीर बनाई जा सकती है. खाने का स्वाद बढ़ाने वाला आम का अचार किसी कलाकार की कला में रंग भर सकता है, इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है. लेकिन इस मुश्किल काम को एक कलाकार ने सच कर दिखाया है.

अचार से बना दी तस्वीर

इंस्टाग्राम पर Artist Shintu Mourya के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पहले तो रोटी के साथ आम के अचार (Mano Pickle) का मजा ले रहा है, लेकिन फिर वह उसी अचार को एक कटोरी में निकाल लेता है और उसे पेपर पर घिसने लगता है. ऐसा लगता है जैसे वह अपने होश खो बैठा है, भला अचार को कोई क्यों पेपर पर घिसेगा. लेकिन फिर देखते ही देखते वह कागज पर ऐसी तस्वीर बना देता है, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएं. ये कलाकार कागज पर अचार से एक्ट्रेस कंगना रनौत की खूबसूरत सी तस्वीर बना देता है.

देखें Video:

Advertisement

यूजर्स बोले- यमीएस्ट पेंटिंग एवर

वीडियो को शेयर किए जाने के बाद इस पर 13 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और लोग कमेंट कर इस कलाकार की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अचारी फ्लेवर पेंटिंग. दूसरे ने लिखा, कोई शब्द नहीं हैं, मेरे पास, लव यू सर. तीसरे ने लिखा, चटपटी पेंटिंग एक्सीलेंट वर्क. चौथे यूजर ने लिखा, यमीएस्ट पेंटिंग एवर. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला