शादी की दावत खाने के लिए बारातियों को दिखाना पड़ा आधार कार्ड, वीडियो देख चौंक गए लोग

वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स आधार कार्ड दिखा रहा है. लेकिन एक शख्स गेट को बंद कर दे रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि गेस्ट ज्यादा होने के कारण ऐसा फैसला लिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

सरकारी काम हो या प्राइवेट काम, हर समय आधार कार्ड की ज़रूरत होती है. मगर पहली बार देखा जा रहा है कि बारात का खाना खाने के लिए आधार कार्ड ज़रूरी है. चौंक गए न! दरअसल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को ध्यान से पहले एक बात जान लें कि इस वीडियो की पुष्टि एनडीटीवी चैनल या वेबसाइट नहीं कर रहा है. यह वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. दरअसल, जानकारी के मुताबिक, यूपी के अमरोहा जिले में एक गांव से आई बारात में बारातियों की संख्या ज्यादा होने पर आधार कार्ड दिखाकर खाना खिलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग चौंक रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स आधार कार्ड दिखा रहा है. लेकिन एक शख्स गेट को बंद कर दे रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि गेस्ट ज्यादा होने के कारण ऐसा फैसला लिया गया है. 

इस वीडियो को सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं. Imran Siddiqui नाम के यूज़र ने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ  उन्होंने एक कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- अमरोहा. हसनपुर मोहल्ले में शादी में जरूरत से ज्यादा बराती पहुंचे तो लड़की पक्ष ने आधार कार्ड देखने के बाद बारातियों को खाने के लिए एंट्री दिया, जिनके पास आधार कार्ड नहीं था वह बेचारे बिना खाए ही लौट गए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?