गाड़ी पर चढ़कर युवक ने उड़ाए नोट, वीडियो देख लोगों ने कहा- ये तो Money Heist जैसा है!

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक गाड़ी की छत पर खड़े होकर नोट उड़ा रहा है. इस युवक के कारण भले ही लोगों को पैसे मिले हो, मगर ट्रैफिक जान हो गया था. बताया गया कि युवक ने 10 और 20 रुपये के ही नोट उड़ाए. और नोट उड़ाने का यह सिलसिला करीब 15-20 मिनट तक चला.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज आई थी, जिसकी चर्चा काफी हो रही थी. इस वेब सीरीज का नाम वेबसीरीज 'Money Heist' था. इस वेब सीरीज के किरदार चेहरे पर मास्क लगाते हैं और रेड ड्रेस में बैंक लूटते हैं. कुछ ऐसा ही नज़ारा राजस्थान की राजधानी जयपुर में देखने को मिला. यहां एक शख्स बीच सड़क पर एक गाड़ी की छत पर चढ़कर लोगों के बीच नोट उड़ा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसकी चर्चा भी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नोट उड़ाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक का कहना है कि उसने फन के लिए ऐसा किया. 

देखें वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक गाड़ी की छत पर खड़े होकर नोट उड़ा रहा है. इस युवक के कारण भले ही लोगों को पैसे मिले हो, मगर ट्रैफिक जान हो गया था. बताया गया कि युवक ने 10 और 20 रुपये के ही नोट उड़ाए. और नोट उड़ाने का यह सिलसिला करीब 15-20 मिनट तक चला.

Advertisement

एनडीटीवी राजस्थान की रिपोर्ट  मामला जयपुर के पाॅश इलाके जवाहर नगर का है. वीडियो जयपुर के मालवीय नगर स्थित गौरव टावर का है. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक पहले कार से उतरा और फिर चेहरे पर मास्क लगाकर कार पर चढ़कर कुछ देर डांस करने लगा. इसके बाद उसने नोट उड़ाने शुरू कर दिए. जिससे वहां नोट लूटने वालों की भीड़ लग गई.

Advertisement

इस वीडियो को भी देखें

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ken Betwa River Link Project का शिलान्यास करेंगे PM Modi; Delhi के काम पर आज AAP को घेरेगी Congress