Viral Video: शेफ ने बनाया चॉकलेट ड्रैगन, लोगों ने कहा- इसे खा भी सकते हैं क्या?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शेफ ने चॉकलेट को ड्रैगन का शेप दे दिया है. यह दिखने में बिल्कुल सच लग रहा है. इस चॉकलेट को मशहूर शेफ Amaury Guichon ने बनाया है. इसका एक वीडियो इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

यूं तो इस दुनिया में कई तरह के चॉकलेट खाने और देखने को मिल जाते हैं, मगर आज हम जो आपको चॉकलेट के बारे में बताने जा रहे हैं, वो ज़रा हटके है. इस वीडियो को देखने के बाद आपका मन चॉकलेट खाने का तो होगा, मगर थोड़ा डर-डर के. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेफ ने ड्रैगन शेप में चॉकलेट बनाया है. चॉकलेट को देखने के बाद लगेगा कि आप वाकई में किसी ड्रैगन को देख रहे हैं. ये ड्रैगन चॉकलेट बिल्कुल रियल लग रहा है.

देखें वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शेफ ने चॉकलेट को ड्रैगन का शेप दे दिया है. यह दिखने में बिल्कुल सच लग रहा है. इस चॉकलेट को मशहूर शेफ Amaury Guichon ने बनाया है. इसका एक वीडियो इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे करोड़ों व्यूज़ मिल चुके हैं. इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शेफ Amaury Guichon मेहनत से चॉकलेट को ड्रैगन का शेप दे रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का रिएक्शन भी इंस्टाग्राम पर देखने को मिल रहा है. एक यूज़र ने कहा है- वाकई में मैंने कभी ड्रैगन चॉकलेट नहीं खाया है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा है- ये शेफ कमाल के हैं. हमेशा इनोवेटिव चॉकलेट बनाते रहते हैं.

Featured Video Of The Day
Meerut में Toll कर्मियों ने Army के जवान को खंभे से बांधकर पीटा, Video Viral | UP News