इस कारपेट में सामने रखा हुआ है खास तरह का 'चश्मा', 17 सेकंड में खोजने वाले कहलाएंगे सूरमा

इस तस्वीर में कहां छिपा है चश्मा? क्या आपको चश्मा नज़र आया, अगर नहीं आया तो आप एक बार ध्यान से देखिए. चश्मा मिल जाएगा. वैसे आपको एक हिंट देता हूं. आप बस तस्वीर को थोड़ा जूम कर लीजिए, चश्मा मिल जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कहां है चश्मा?

Optical Illusion Story: यूं तो सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें रोज़ वायरल होती रहती हैं. कुछ तस्वीरें हमें हैरान कर देती हैं, वहीं कुछ तस्वीरें हमें चौंका भी देती हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऑप्टिकल इल्यूज़न (spectacles) वाली तस्वीरों का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. लोग इन तस्वीरों के ज़रिए एक दूसरे का टेस्ट लेते रहते हैं. ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीरें भ्रम पैदा करती हैं. हमारी नज़रों के सामने कई चीज़ें होती हैं, मगर हम देख नहीं पाते हैं. अगर पारखी नज़रें हों तो हम ज़रूर देखते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक कालीन है. इश कालीन में एक चश्मा छिपा हुआ है. वैसे देखा जाए तो इसे खोजना उतना भी मुश्किल नहीं है, जितना सोचा जाए. खैर, आपको इस कालीन में छिपे चश्मे को खोजना है.

तस्वीर देखें

इस तस्वीर में कहां छिपा है चश्मा? क्या आपको चश्मा नज़र आया, अगर नहीं आया तो आप एक बार ध्यान से देखिए. चश्मा मिल जाएगा. वैसे आपको एक हिंट देता हूं. आप बस तस्वीर को थोड़ा जूम कर लीजिए, चश्मा मिल जाएगा.

तस्वीर देखिए

वैसे मुझे उम्मीद और विश्वास है कि आपने चश्मा खोजने की बहुत ही ज़्यादा कोशिश की होगी, मगर नहीं मिला होगा. हालांकि, हम लोगों में से कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें चश्मा मिल गया होगा. वैसे जिन्हें मिल गया है वो कमेंट कर बता सकते हैं, अगर जिन्हें नहीं मिला है, वो तस्वीर देख सकते हैं.

सफेद रंग का घेरा है, वहीं एक दिल आकार में चश्मा छिपा हुआ है. इसे इतनी बारिकी से बनाया गया है कि कोई भी हैरान हो जाएगा. खैर, आप इस स्टोरी को अन्य दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

इस वीडियो को भी देखें

Featured Video Of The Day
UP Elections 2027: यूपी के ठाकुर नेताओं की बैठक में क्या है? | Khabron Ki Khabar