इस तस्वीर में छिपा है एक फौजी जवान, 1 मिनट में खोजकर बन जाइए देश की शान

Social Media पर रोज़ कोई  न कोई ट्रेंडिंग फोटो या वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. आज भी एक फोटो वायरल हुई है. वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि एक तस्वीर में फौजी छिपा हुआ है. कई लोग इस फौजी को खोज नहीं पाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Social Media पर रोज़ कोई  न कोई ट्रेंडिंग फोटो या वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. आज भी एक फोटो वायरल हुई है. वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि एक तस्वीर में फौजी छिपा हुआ है. कई लोग इस फौजी को खोज नहीं पाए हैं. सोशल मीडिया पर ये फोटो एक चौलेंज के रूप में वायरल हुई है. इस तस्वीर में छिपे फौजी जवान को 1 मिनट में खोजना है. अगर आपको लगता है कि आपकी आंखें पारखी और तेज़ हैं तो इस तस्वीर में फौजी को खोज कर दिखाइए.

देखें तस्वीर

तस्वीर देखने के बाद आप इसमें अपना दिमाग लगा सकते हैं. ज़्यादा टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है. वैसे भी इस तस्वीर को थोड़ा जूम करके देखेंगे तो आपको समझ में आ जाएगी. तो थोड़ा ध्यान लगाइए. थोड़ा और ज़ोर दीजिए. थोड़ा और दिमाग भटकाइए. क्या आपने सॉल्व कर लिया. अगर नहीं किया तो आप इस तस्वीर को देखिए

सॉल्व हो गया


Photo Credit: Courtesy of Israel Defense Forces

अब इस तस्वीर को देखिए, समझ में आ गया कि फौजी कहां छिपा हुआ है. दरअसल, आर्मी को इस तरह की ट्रेंनिंग दी जाती है, ताकी दुश्मनों की पकड़ में नहीं आए. सोशल मीडिया पर इस तरह की कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं.

Featured Video Of The Day
26 January Parade: Republic Day पर Double Side Jacket को लेकर खुफिया एजेंसियां क्यों हैं Alert पर