नाली में फंसा था छोटा गिलहरी, लोगों ने निकाला, मां ने बच्चे को गले लगाया, वीडियो भावुक कर देगा

सोशल मीडिया पर कई बार भावुक कर देने वाले वीडियोज़ देखने को मिल जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अद्भुत वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखने के बाद आपको अपनी मां की याद आ जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर कई बार भावुक कर देने वाले वीडियोज़ देखने को मिल जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अद्भुत वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखने के बाद आपको अपनी मां की याद आ जाएगी. मामला ये है कि एक गड्ढे में एक गिलहरी का बच्चा कई देर से फंसा हुआ था. मां अपने बच्चे का इंतज़ार कर रही थी. जब लोगों ने ये दृश्य देखा तो गिलहरी के बच्चे को निकालने लगे. बच्चा को निकालने के बाद उसकी मां से मिलवा दिया. मां ने अपने बच्चे को गले से लगा लिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही ज्यादा भावुक कर देने वाला है.

वायरल वीडियो को देखें

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग गिलहरी के बच्चे को बचा रहे हैं. जैसे ही गिलहरी का बच्चा बच जाता है तो लोग उस बच्चे को उसकी मां को सौंप देते हैं. मां अपने बच्चे से मिलने की खुशी में उसे गले से लगा लेती है. कहा भी जाता है कि मां तो मां होती है. दुनिया के सभी जीव अपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं. 

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत ही ज़्यादा पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को लगभग 3 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं हज़ारों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स किए हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को बहुत ही ज़्यादा शेयर भी कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Trump Putin Meet के बाद क्या दुनिया का पावर बैलेंस रूस की तरफ चला गया है? | X Ray Report