एक सलाम इन दोनों फौजी भाई के नाम! महिला की मदद कर साबित कर दिया कि वाकई में देशभक्त होते हैं

सोशल मीडिया पर आए दिन छू लेने वाले वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. ये वीडियोज़ हमें बेहद जागरुक बनाते हैं. कई वीडियोज़ ऐसे होते हैं, जो हमें काफी हंसाते हैं, वहीं कई वीडियोज़ ऐसे होते हैं, जो बेहद मार्मिक होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन छू लेने वाले वीडियोज़ वायरल (Viral Videos) होते रहते हैं. ये वीडियोज़ हमें बेहद जागरुक बनाते हैं. कई वीडियोज़ ऐसे होते हैं, जो हमें काफी हंसाते (Funny Videos) हैं, वहीं कई वीडियोज़ ऐसे होते हैं, जो बेहद मार्मिक होते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Trending Videos) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हमारे देश के फौजी भाइयों पर गर्व करेंगे. ये वीडियो दो फौजी भाइयों से जुड़ी हुई हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इन दोनों फौजी जवानों ने एक महिला की मदद कर साबित कर दिया कि देशवासियों की सेवा के लिए वे हमेशा तत्पर रहते हैं.

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला एक मेट्रो स्टेशन पर दो बैग लेकर सीढ़ी के ऊपर जाने की कोशिश कर रही होती हैं. बैग भारी होने के कारण वो चढ़ नहीं पा रही होती हैं, तभी दो फौजी भाई सामने गुजर रहे होते हैं. उनकी नज़र बेबस महिला पर पड़ी तो उन्होंने महिला के बैग को अपने कंधों पर रख लिया. इतना ही नहीं, महिला को भी सहारा देकर उठा लिया.

इस मर्मस्पर्शी वीडियो को देखने के बाद हर कोई बड़ाई कर रहा है. हर लोग इस वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं. इस वीडियो को @RaviRanjanIn नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 7.6 हज़ार लोगों ने देखा है, वहीं सैंकड़ों लोगों ने कमेंट्स किया है.

Featured Video Of The Day
Nowgam Blast: धमाके के बाद घेराबंदी, स्थानीय लोगों ने बताया 15KM तक उठी धमाके की गूंज | Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article