ट्रेन में खुद को टीटीई बताकर टिकट की जांच करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उसने कथित तौर पर एक फर्जी पहचान पत्र बनवाया था और खुद को टीटीई बता रहा था. वह नीलंबूर-षोरणूर मार्ग पर कुछ समय से ट्रेन में यात्रियों के टिकट की अवैध रूप से जांच कर रहा था.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

केरल के उत्तरी जिले मलप्पुरम में एक लोकल ट्रेन में खुद को कथित तौर पर टीटीई (ट्रेन टिकट निरीक्षक) बताते हुए यात्रियों के टिकट की जांच करने वाले 28 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. रेलवे पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
आरोपी की पहचान मोहम्मद सुलफिकार के रूप में हुई है, जो यहां मानकदा का रहने वाला है.

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक गुप्त सूचना के आधार पर उसे नीलंबूर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से पकड़ा, जब वह यहां सोमवार को चेरुकारा और अंगदीप्पुरम के बीच यात्रा कर रहा था.

रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उसने कथित तौर पर एक फर्जी पहचान पत्र बनवाया था और खुद को टीटीई बता रहा था. वह नीलंबूर-षोरणूर मार्ग पर कुछ समय से ट्रेन में यात्रियों के टिकट की अवैध रूप से जांच कर रहा था.''

उन्होंने बताया कि आरपीएफ की टीम ने बाद में आरोपी को षोरणूर रेलवे पुलिस को सौंप दिया, जो अब मामले की जांच कर रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Lok Sabha में Shambhavi Choudhary का ऐसा भाषण की खुदको टेबल थपथपाने से रोक न पाए Rajnath Singh
Topics mentioned in this article