गहरे पानी में डूब रहा था शख्स, अनजान को बचाने के लिए दो युवकों ने लगा दी जान का बाजी

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग उन युवकों की जी भर कर तारीफ कर रहे हैं जिनकी वजह से एक शख्स की जान बची.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

भागदौड़ और व्यस्तता भरी जिंदगी में इंसान को इंसान की फिक्र करने का वक्त नहीं है. रही सही कसर सोशल मीडिया ने पूरी कर दी है. जिस पर समय बिताते हुए रियल लाइफ में दूसरों की ओर देखना भी याद नहीं रहता. ऐसे दौर में जब एक इंसान दूसरे अनजान इंसान के लिए जान की बाजी लगाता है तो खुशी होना लाजमी ही है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग उन युवकों की जी भर कर तारीफ कर रहे हैं जिनकी वजह से एक शख्स की जान बची. एक जिंदगी बचाने के लिए इन युवकों ने अपनी जान भी दांव पर लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

ठंडे पानी में कूदे युवक

द बेस्ट नाम के ट्विटर हैंडल ने ये वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें एक गहरी नदी नजर आ रही है. नदी के ऊपर बने पुल पर एक युवक है जो अपने जूते उतार कर पानी में जंप करने की तैयारी में है. वहां मौजूद लोग ये खूब जानते हैं कि इस मौसम में इस नदी का पानी बर्फ सा ठंडा होता है. इसके बावजूद युवक बेधड़क पानी में कूद जाता है. क्योंकि पानी में एक शख्स डूब रहा होता है. उसे बचाने के लिए युवक अपनी जान की बाजी लगा देता है. थोड़ी ही देर में एक अन्य युवक भी पानी में कूद जाता है. और, वहां पहले से मौजूद युवक की मदद करता है. दोनों मिलकर पानी में डूब रहे शख्स की जान बचा कर उसे पुल के पिलर तक ले आते है. ट्विटर हैंडल के मुताबिक ये वीडियो Brussels के Molenbeek की है.

Advertisement

इंसानियत जिंदा है

ये वीडियो देखकर यूजर्स इन युवकों की जी खोलकर तारीफ कर रहे हैं. एक युवक ने लिखा कि ऐसे ही लोगों की वजह से इंसानियत जिंदा है. एक यूजर ने लिखा कि आज भी लोग दूसरों की मदद करते हैं, ये देखकर खुशी होती है. एक शख्स ने लिखा कि ये वाकई बहादुर लोग हैं भगवान इनकी हमेशा रक्षा करें.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS