कार के सामने साइकिल से स्टंट कर रहा था शख्स, फिर कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर आपको बुरा लगेगा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स रोड पर साइकिल लेकर स्टंट कर रहा है. लोगों को ये वीडियो काफी डरावना लग रहा है. कार में टक्कर लगने के कारण युवक को चोट लगती है. हालांकि, वो ठीक है, मगर इस तरह के स्टंट से जान भी जा सकती थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

आजकल स्टंट का जमाना है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कारण लोग स्टंट ज्यादा करने लगे हैं. इसके कारण लोगों की जान भी चली जाती है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी साइकिल से सड़क पर स्टंट कर रहा था. तभी उसकी टक्कर हो जाती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स भड़क रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स रोड पर साइकिल लेकर स्टंट कर रहा है. लोगों को ये वीडियो काफी डरावना लग रहा है. कार में टक्कर लगने के कारण युवक को चोट लगती है. हालांकि, वो ठीक है, मगर इस तरह के स्टंट से जान भी जा सकती थी.

इस वीडियो को ट्विटर पर अपलोड किया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. खबर लिखे जान तक 21 लाख लोगों ने इस वीडियो को देखा है. वहीं इस वीडियो पर 15 हज़ार से ज्यादा लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स भी किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- क्या जरूरत है ऐसे स्टंट करने की. आराम से जाया जा सकता है. एक अन्य यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- भाई आराम से चलो, ज़िंदगी अनमोल है.

Featured Video Of The Day
'जहां Muslim आबादी, वहां..' Rahul Gandhi की Voter Adhikar Yatra पर BJP का निशाना | Bihar News | SIR