आसमान में उड़ने का सपना तो हर कोई देखता है, मन होता है कि आप भी पंख फैलाएं और बस उड़ चलें या फिर साइकिल से सैर पर निकलें और साइकिल अचानक आसमान में उड़ने लग जाए. ऐसा करना स्वाभाविक रूप से संभव नहीं है और ऐसा केवल कल्पनाओं में हो सकता है, लेकिन एक होनहार शख्स ने इस कल्पना को हकीकत में बदल दिया है. इस शख्स ने एक ऐसा एयरक्राफ्ट बना दिया है, जो साइकिल की तरह पैडल मारने से चलता है. इस बात को पढ़ कर अगर आप हैरान हैं तो पहले इस वीडियो को देख लीजिए.
उड़ने वाली साइकिल
Massimo नाम के अकाउंट से सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म एक्स पर शेयर हुए इस वीडियो में एक शख्स को इस अजीबोगरीब एयरक्राफ्ट में बैठे हुए देखा जा सकता है, जो साइकिल की तरह पैडल मारने से चलता है. साइकिल वाली इस एयरक्राफ्ट में दोनों तरफ बड़े से विंग लगे हैं, पीछे एक बड़ा सा पंखा घूम रहा है और बीच में एक शख्स सुरक्षा बेल्ट पहने बैठा है और लगातार पैडल मार रहा है. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, फुशा सकाई ने इस उड़ने वाली साइकिल का निर्माण किया, जो पैडल मारकर चलने वाला एक ऑथेंटिक ह्यूमन-पावर्ड एयरक्राफ्ट है.
लोगों ने इस बात की जताई चिंता
वीडियो को 8 नवंबर को शेयर किया गया था, तब से इसे 2.5 मिलियन बार देखा जा चुका है और 26 हजार लोगों ने लाइक किया गया है. वीडियो पर कमेंट कर ढेरों लोगों ने इस खोज की तारीफ की. वहीं कुछ लोगों ने इस बात की चिंता भी जताई कि अगर लगातार पैडल चलाते हुए शख्स थक जाए तो क्या होगा. एक यूजर ने लिखा, अगर उसके पैर में भारी ऐंठन हो और वह दुर्घटनाग्रस्त हो जाए, तो क्या एफएए इसे ‘इंजन समस्याओं' के रूप में सूचीबद्ध करेगा? दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, इसके लिए जितनी पेडलिंग की जरूरत है, मैं क्रैश कर जाउंगा और मर जाऊंगा. वहीं एक अन्य ने लिखा, अगर पैडलिंग के बीच में वह थक जाए तो क्या होगा.