ताश के खेल ने पलट दी शख्स की किस्मत, एक झटके में बन बैठा 25 करोड़ का मालिक

जैक एक फाइनेंशियल सलाहकार (Financial advisor) है. पिछले दिनों ही उन्होंने एक पोकर टूर्नामेंट (Poker Tournament) में हिस्सा लिया था. जहां उनकी किस्मत ने उनका ऐसा साथ दिया कि हर कोई देखता रह गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस पोकर गेम में कुल 6,650 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.
Photo Credit/ @jeffplatt
नई दिल्ली:

हम से भी ने ये कहावत जरूर सुनी होगी कि किस्मत बदलते देर नहीं लगती है. जी हां, कुछ नहीं कहा जा सकता कि कब किसकी किस्मत पलटी मार जाए. ऐसा ही कुछ हुआ इंग्लैंड (England) के जैक ओलिवर (Jack Oliver) के साथ भी घटा, जिसकी वजह से उनके दिन पर फिर गए. दरअसल उन्होंने ने एक पोकर टूर्नामेंट (Poker Tournament) यानी ताश के खेल में एक झटके में 2.5 मिलियन पाउंड (Million Pound)  यानी 25 करोड़ (Crore) रुपये जीत लिए. इसलिए अब हर जगह जैक (Jack) की चर्चा हो रही है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक जैक एक फाइनेंशियल सलाहकार (Financial advisor) है. पिछले दिनों ही जैक ने एक पोकर टूर्नामेंट (Poker Tournament) में हिस्सा लिया था. जिससे उनकी जिंदगी बदल गई. कुछ ही मिनटों में 25 करोड़ रुपये (Crore Rupees) के मालिक बन गए. जैक (Jack) ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने अच्छा खेला. मेरे लिए मायने रखता है.' उन्होंने आगे कहा, 'बेशक यह कुछ मायनों में मेरे जीवन (Life) को बदलने वाला है. ये बहुत ज्यादा पैसा है लेकिन, मेरे लिए यह सब कुछ नहीं है.'

ये भी पढ़ें: योहानी के फेमस सॉन्ग पर जमकर थिरके बौद्ध भिक्षु, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

जैक हर्टफोर्डशायर के सेंट एल्बंस के रहने वाले हैं, उनकी उम्र 26 साल है. जैक को यह खेल शुरू से ही काफी पसंद था. उन्होंने पिछले पांच सालों में कुल 87,000 पाउंड जीते थे. इसमें सबसे बड़ी धनराशि है 20,000 पाउंड की. आपको बता दें कि उनके साथ इस पोकर गेम में कुल 6,650 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इस गेम में सभी को एक समान चिप्स दिए जाते हैं. वह आखिरी में 77,300,000 चिप्स के साथ इस गेम से बाहर हुए. इस गेम को जीतने वाले पहले खिलाड़ी को 6 मिलियन पाउंड इनाम में मिले है. 

Featured Video Of The Day
Israel की Jail का सच! रिहा फिलिस्तीनी कैदियों ने लगाए डरावने आरोप | Palestine | Hostages