तूफान से लड़कर अपनी 'जिंदगी' बचाता दिखा एक शख्स, नेटिजन्स बोले- 'असली योद्धा'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आम आदमी की जद्दोजहद नजर आती हैं. अपनी सब्जी की दुकान बचाने के लिए एक शख्स तूफान के बीच कुदरत से लड़ता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बारिश में अपने सब्जी के ठेले को बचाने के लिए शख्स ने किया कुछ ऐसा देखकर रह जाएंगे दंग

बारिश की बूंदें तपती गर्मी से राहत तो देती हैं, लेकिन कई बार जिंदगी की तपिश और कठिनाई को बढ़ा भी देती हैं. बारिश के दौरान कच्चे घरों में रहने वाले अपना आशियाना खो देते हैं, तो वहीं हर दिन मेहनत कर कमाने वालों का कमाई का जरिया भी कई बार छिन जाता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आम आदमी की जद्दोजहद नजर आती हैं. अपनी सब्जी की दुकान बचाने के लिए एक शख्स तूफान के बीच कुदरत से लड़ता नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो


तूफान से लड़ता दिखा शख्स

वीडियो में तूफान के साथ तेज बारिश के बीच एक शख्स को अपनी सब्जी की रेड़ी बचाने के लिए संघर्ष करते देखा जा सकता है. तेज हवा की वजह से पेड़ की शाखाएं टूट कर गिर जाती है, वहां खड़ी दो चक्का गाड़ियां जमीन पर गिर पड़ती हैं. इस बीच सब्जियों से भरा एक ठेला हवा के साथ लुढ़कता हुआ आगे बढ़ता जाता है, इतने में ठेलेवाला दौड़कर वहां पहुंचता है और हवा के विपरित संघर्ष करते हुए अपनी सब्जी के ठेले को सुरक्षित जगह पर पहुंचाता है. इस दौरान हवा उसे भी अपने साथ कुछ दूर खींच ले जाती हैं, लेकिन वह हिम्मत नहीं छोड़ता. इस शख्स की इस संघर्ष और हार न मानने की जिद से सोशल मीडिया यूजर्स काफी प्रभावित हो रहे हैं.

Advertisement



यूजर्स ने बताया- असली योद्धा

सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर इस शख्स को रियल हीरो बताया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'असली योद्धा.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक मीडिल क्लास आदमी की यहीं जद्दोजहद भरी जिंदगी है.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ऐसी स्थिति में वीडियो बनाने की जगह पहले मदद करने पर ध्यान देना चाहिए.'

Advertisement

* ""दिल्ली वालों को रेड लाइट जंप करने से रोकेंगीं 'करीना कपूर'! वायरल हुआ ट्रैफिक पुलिस का मजेदार ट्वीट
* 'इंजेक्शन देख डर के मारे रोने-बिलखने लगा पुलिसकर्मी, VIDEO देख छूट जाएगी हंसी
* "भैंस के सामने ठुमके लगाना लड़की को पड़ा महंगा, आगे जो हुआ उसे देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Advertisement

देखें वीडियो- तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा एक साथ आए नज़र

Featured Video Of The Day
दुनिया की आबादी में 3.6% प्रवासी, जिन्होंने दर्द भी दिया, दर्द भी सहा | NDTV Xplainer