सांप को बच्चों की तरह नहला था शख्स, तभी फिर कुछ ऐसा हुआ जिसे देख आप चौंक जाएंगे

इस वीडियो के साथ सुशांत नंदा ने एक कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- किंग कोबरा को नहलाना! सांपों के पास स्कीन है जो उन्हें गंदगी से बचाती है. समय-समय पर वे स्कीन को निकालते भी हैं फिर आग में खेलने की क्या ज़रूरत है?

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Trending Viral Video: सांप का नाम सुनते ही हमारी हालत ख़राब हो जाती है. हमलोगों में से कई ऐसे लोग होंगे जो सांप से डरते हैं. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो सांपों से काफी प्रेम करते हैं, उन्हें अपने घर में बच्चों की तरह रखते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सांप को बाथरूम में बच्चों की तरह नहला रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को ट्विटर पर वन अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बहुत ही आसानी से एक खतरनाक सांप को नहला रहा है. सांप भी स्नान का आनंद ले रहा है.वीडियो में आप देखेंगे कि, कैसे ये शख्स एक बाल्टी और पानी लेता है, फिर एक मग से कोबरा के मुंह के ऊपर पानी डालना शुरू कर देता है. वो ऐसा एक दो बार नहीं, बल्कि कई बार करता है और इसके पूरे शरीर को रगड़-रगड़कर साफ करता है. 

इस वीडियो के साथ सुशांत नंदा ने एक कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- किंग कोबरा को नहलाना! सांपों के पास स्कीन है जो उन्हें गंदगी से बचाती है. समय-समय पर वे स्कीन को निकालते भी हैं फिर आग में खेलने की क्या ज़रूरत है?

वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एख यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई, काट लेगा तो पानी भी नहीं मांगोंगे. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सांप हमेशा खतरनाक होता है.
 

Featured Video Of The Day
सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?