113 किलो के सांप को कंधे पर बच्चों की तरह लेकर घूम रहा था ये शख्स, लोगों ने कहा- डर नहीं लगता है!

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. आज भी एक वीडियो वायरल हुआ है. मैं कुछ आगे बोलूं उससे पहले आपको अगाह कर देना चाहता हूं कि जो भी सांप से डरते हों, वो इस वीडियो को बिल्कुल ना देखें.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है.

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. आज भी एक वीडियो वायरल हुआ है. मैं कुछ आगे बोलूं उससे पहले आपको अगाह कर देना चाहता हूं कि जो भी सांप से डरते हों, वो इस वीडियो को बिल्कुल ना देखें. इस वीडियो में 22 फुट का एक सांप दिखाया गया है, जो देखने में भी ख़तरनाक लग रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स कह रहे हैं कि ये तो वाकई में डरावना है.

आप भी इस वीडियो को देखें

इस वीडियो को जे ब्रेवर (Zookeeper Jay Brewer) नाम के एक ज़ूकीपर ने अपने इंस्टाग्राम पर डाला है. आप देख सकते हैं कि वीडियो में सांप बहुत मोटा और तगड़ा दिखाई दे रहा है. ये करीब 22 फुट लंबा है. इस सांप का वजन 250 पाउंड है. जे व्रेवर अपने कंधे पर इस सांप को लिए हुए है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप का रंग पीला है. इस वीडियो को 7.3 लाख से अधिक लाइक्स मिले हैं. कई यूज़र्स ने अलग तरीके से कमेंट्स किए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Dhaba Controversy: नाम की लड़ाई...तजम्मुल ने पहचान क्यों छिपाई? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article