फैशन के नाम पर इस शख्स ने पूरे घर को रैंपवॉक में तब्दिल कर दिया, इंटरनेट पर धुआं-धुआं हो गया

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़का फैशन के नाम पर कुछ भी करने को तैयार हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. करीब 22 लाख से ज्यादा लोगों के व्यूज़ देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आपका सिर भी चकरा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

जब आप बाज़ार घूमने जाते होंगे तो किसी भी फैंसी दुकान पर एक वाक्य जरूर पढ़े होंगे. वो वाक्य है- फैशन की दुनिया में गारंटी की इच्छा ना रखें. ख़ैर, आज हम जो आपको वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसे देखने के बाद आप पूरी तरह से चौंक जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का फैशन के नाम पर पूरे घर को रैंपवॉक में बदल दिया है. कभी टिन शेड के साथ आता है तो कई बार दरवाजे के साथ. कई बार ऐसा होता है कि वो सीढ़ियों के साथ आता है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़का फैशन के नाम पर कुछ भी करने को तैयार हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. करीब 22 लाख से ज्यादा लोगों के व्यूज़ देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आपका सिर भी चकरा जाएगा.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को ट्विटर पर @DoctorAjayita नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 22 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर हज़ारों रीट्विट्स देखने को मिल रहे हैं. इस फनी वीडियो पर कई यूज़र्स ने जमकर ट्रोल किया है. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में दुनिया में ऐसे कलाकारों की कोई कमी नहीं है. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भगवान ऐसे लोगों से इस दुनिया को बचाएं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Dularchand के शव पर मचा बवाल! समर्थकों का हाई वोल्टेज ड्रामा | Anant Singh