Folding Home: आनंद महिंद्रा देश के मशहूर उद्योगपति हैं. सोशल मीडिया पर वो हमेशा एक्टिव रहते हैं. नए विचार हो या कोई मोटिवेशनल कोट्स, अपने प्रशंसकों के लिए वो रोज़ कुछ न कुछ ट्विटर पर शेयर करते ही रहते हैं. इनोवेशन की बात करें तो आनंद महिंद्रा इसमें भी आगे हैं. रोबोटिक्स के बारे में जानकारी देनी हो या फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में, वो रोज़ कुछ न कुछ अच्छे कंटेंट्स शेयर करते ही रहते हैं.
आनंद महिंद्रा ने आज एक वीडियो पोस्ट किया है. इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि एक बॉक्स है. बॉक्स को फोल्ड करने पर एक शानदार घर बन जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद आनंद महिंद्रा भी चौंक गए हैं.
देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कर्मचारी बॉक्स को अनफोल्ड करता है तो एक शानदार घर के रूप में तब्दिल हो जाता है. इसे शेयर करने के साथ-साथ आनंद महिंद्रा ने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- 40 लाख में 1 रूम सेट. भारत में यह काफी काम कर सकता है. ज़रूरत के समय में यह बेहतर विकल्प है.
इस वीडियो को 58 लाख लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार आइडिया है. भारत में इसकी शुरुआत होनी चाहिए. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही सुंदर वीडियो है सर.