घर के पालतू जानवर अक्सर ऐसी हरकतें कर बैठते हैं, जिसे देख उन्हें पालने वाले भी हैरान रह जाते हैं. जानवरों की जिंदगी में भी कुछ एंजॉयबल मोमेंट्स आते हैं और कभी समय ऐसा भी आता है, जब वो उदास होते हैं. पालतू जानवरों के शौकीन उन्हें एन्जॉय करने का मौका भी देना चाहते हैं और उनके लिए स्पेशल मोमेंट्स भी क्रिएट करते हैं. कोई उनका बर्थडे सेलिब्रेट करता है तो कोई उनके लिए पार्टी ऑर्गनाइज करता है. क्यूट पिग्स के पिज्जा पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
A post shared by ViralHog (@viralhog)
इंस्टाग्राम पर वायरल हॉग के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में आपको कुछ सुअर यानी पिग (Pig) नजर आएंगे. इन पिग्स के सामने टेबल पर सजा कर पिज्जा रखा हुआ है. पिज्जा डे पर पिग्स के लिए ये पिज्जा पार्टी ऑर्गेनाइज की गई है. बकायदा पीछे पिज्जा डे का बैनर ङी लगाया गया है और टेबल को सजाया भी गया है. रेड कलर के कपड़ों में तैयार होकर ये पिग्स चेयर पर बैठकर पिज्जा का मजा लेते दिख रहे हैं. खास बात ये है कि इन पिग्स के साथ एक छोटा सा डॉगी भी इस पार्टी में शामिल है.
यूजर्स को क्यूट लग रहा वीडियो
इस पिगी पिज्जा पार्टी को देख आपको हैरानी भी होगी क्योंकि यहां न तो कोई मेस होता नजर आता और न ही कोई छीना झपटी. बड़े ही आराम से सभी अपने हिस्से की पिज्जा खाते दिखते हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस पिज्जा पार्टी को क्यूट बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा काफी क्यूट दिख रहे हैं सभी. वहीं एक यूजर ने लिखा लव दिस.
Featured Video Of The Day PM Modi पर आपत्तिजनक बयान देने वाले Mani Shankar Aiyar ने Rajiv Gandhi पर हमला क्यों बोला है?