दुनिया में आ गया स्पाइडर मैन की तरह दिखने वाला गिरगिट, यूज़र्स ने कहा- कोई नई फिल्म देखने को मिलेगी!

सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई चीज़ वायरल होती ही रहती है. आज भी एक एक तस्वीर वायरल हुई है. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक गिरगिट, जो स्पाइडरमैन की तरह दिखता है, काफी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई चीज़ वायरल होती ही रहती है. आज भी एक एक तस्वीर वायरल हुई है. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक गिरगिट, जो स्पाइडरमैन की तरह दिखता है, काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर यह गिरगिट चर्चा का विषय बना हुआ है. इंटरनेट पर लोग इस तस्वीर पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. लोगों को लग रहा है कि मार्वल स्टूडियोज़ वाले कहीं कोई दूसरी मूवी न लेकर आ जाएं.

तस्वीर देखें.

क्या आपने कभी स्पाइडर-मैन की तरह दिखने वाला गिरगिट देखा है? जी हां, आजकल एक ऐसे ही गिरगिट की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जो स्पाइडर-मैन की तरह ही दिखता है. फिल्मों में जैसे लाल और नीले रंग की स्पाइडर मैन की ड्रेस होती है, ठीक वैसे ही इस गिरगिट का रंग भी है. उसके मुंह से लेकर पेट तक, आधा शरीर लाल रंग का है, जबकि बाकी का आधा शरीर नीले रंग का दिख रहा है. यहां तक कि उसके आगे वाले दोनों पैर आधे लाल और आधे नीले रंग के हैं.


इस तस्वीर को वन अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है ‘जब एक छिपकली को स्पाइडर मैन से प्यार हो जाता है' तो ऐसा ही होता है.

इसी तरह एक और यूजर ने कमेंट में सवाल किया है है, ‘देशी गिरगिट है क्या?', जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘Marvel वालों, तुम्हारा नया आइडिया यहां है'. इसके अलावा और भी कई लोगों ने तस्वीर पर मजेदार कमेंट्स किए हैं.

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: 2014 से 2025 तक कुछ यूं मनाई PM Modi ने दिवाली! | Diwali Special | NDTV India
Topics mentioned in this article