डिग्री लेने स्टेज़ पर पहुंचे पिता को तुतलाते हुए बेटी ने दी बधाई, Viral हो रहा Video

इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो पिता और बेटी के खूबसूरत रिश्ते को बयां कर रहा है. वीडियो में बच्ची की तोतली जुबान से पिता के लिए निकले प्यार भरे शब्दों को सुनकर यकीनन आपका दिल खुश हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

सोशल मीडिया पर वैसे तो अक्सर कई सारे दिल छू लेने वाले वीडियोज वायरल होते रहते हैं, लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो सुर्खियों छाया हुआ है, जिसे देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा. इस वीडियो में एक पिता की जिंदगी की सबसे खूबसूरत लम्हों को दर्शाया गया है. वीडियो को देखकर इस खूबसूरत पल को आप भी महसूस कर सकते हैं. चलिये देखते हैं आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या हुआ, जिसने कुछ वक्त के लिए, वहां मौजूद हर एक शख्स को निशब्द कर दिया. 

यहां देखें वीडियो

 

पिता को मिला दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा

इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो पिता और बेटी के खूबसूरत रिश्ते को बयां कर रहा है. इस वीडियो में छोटी सी बच्ची की तोतली जुबान से पिता के लिए निकले प्यार भरे शब्दों को सुनकर यकीनन आपका दिल भी खुश हो जाएगा. सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक कॉन्वोकेशन प्रोग्राम चल रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी डिग्री लेने के लिए स्टेज पर पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है.

Advertisement

जैसे ही वो शख्स डिग्री लेने आगे बढ़ता है, उसे एक आवाज़ सुनाई देती है. ये आवाज़ है इस शख्स की छोटी सी बेटी की है, जो अपने पिता को इस सक्सेस के लिए तोतली ज़ुबान से बधाई दे रही है. ये बच्ची बड़े ही प्यार से पिता को कहती है कांग्रेचुलेशन डैडी.. ये सुनकर पिता के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है और वो बेटी पर प्यार लुटाते हुए दिखाई देता नजर आता हैं, फिर पिता बेटी को आई लव यू कहती है, तो पलटकर बच्ची कहती है लव यू डैडी. 

Advertisement

एक पिता के लिए सबसे खूबसूरत पल

इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह प्यारा सा वीडियो हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट की वजह बन रहा है. भले ही उस प्रोग्राम में या मंच पर ढेर सारे लोग और ढेर सारी तालियां बज रही हों, लेकिन इस बीच अपने पिता के लिए बच्ची का ये अनमोल प्यार देखकर हर कोई निशब्द है. इस क्यूट से वीडियो को अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से विवेक बिंद्रा ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'एक पिता के लिए ये सबसे खूबसूरत पल है'. इंटरनेट पर नेटिजंस इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं और इसे क्यूट, एडोरेबल और स्वीट बता रहा है. 

Advertisement

* ""'कोशिश करने वालों की हार नहीं होती' Video देखने वाला हर शख्स हो रहा Emotional
* 'Video:'ओडिशा में दिखा काले रंग का 'दुर्लभ' बाघ, अब VIDEO हो रहा है जमकर वायरल
* "बोतल में नहीं दिया पेट्रोल तो टंकी खोलकर ले आया लड़का, VIDEO देख नहीं रुकेगी हंसी

Advertisement

देखें वीडियो- अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट

Featured Video Of The Day
Donald Trump के एक ऐलान के बाद क्या Usha Vance को छोड़नी पड़ेगी अमेरिकी Citizenship | Top News