ताश के पत्तों के बीच से उभरी ब्रूस ली की तस्वीर, एक फैन ने दिखाई गजब की क्रिएटिविटी

अपने फेवरेट स्टार से प्यार जताने का अपना अपना तरीका है, लेकिन हाल में सामने आए एक वीडियो को देख आंखे चौंधिया जाती हैं. ब्रूस ली के एक फैन ने कुछ ऐसी क्रिएटिविटी दिखाई है कि लोग बस एक टक निहारते रह जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

मार्शल आर्ट्स के सरताज कहे जाने वाले ब्रूस ली की दुनिया दीवानी है. अपने चहेते आर्टिस्ट के प्यार में फैंस भी क्या-क्या नहीं करते. कोई अपने शरीर पर टैटू बनवाता है तो कोई पेंटिंग. अपने फेवरेट स्टार से प्यार जताने का अपना अपना तरीका है, लेकिन हाल में सामने आए एक वीडियो को देख आंखे चौंधिया जाती हैं. ब्रूस ली के एक फैन ने कुछ ऐसी क्रिएटिविटी दिखाई है कि लोग बस एक टक निहारते रह जा रहे हैं.

ताश के पत्तों से की कलाकारी
ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ढेरों ताश के पत्तों के जरिए कुछ ऐसी क्रिएटिविटी दिखाई जाती है कि एक पत्ते को पुश करते ही सभी पत्ते एक के बाद एक गिरने लगते हैं और इनमें से सुंदर कलाकृति उभरती दिखती है. इसी तरह आखिर में जब सभी कार्ड्स  गिर जाते हैं तो उनके अंदर से ब्रूस ली की तस्वीर उभर कर आती है. ये खूबसूरत कलाकारी देखते ही बनती है.

खूब देखा जा रहा वीडियो
वीडियो को TansuYegen के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को ट्विटर पर 52 हजार से अधिक बार देखा गया है और 22 सौ से अधिक लाइक्स भी इस वीडियो पर आए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर इस क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अविश्वसनीय. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, कमाल है ये. बता दें कि मार्शल आर्ट्स के सरताज कहे जाने वाले ब्रूस ली को लेकर कहा जाता है कि उनका मुक्का पहुंचने के एक इंच पहले ही अच्छा खासा आदमी चित हो जाता था. दुनिया भर में नाम कमाने वाले ये मार्शल आर्टिस्ट, एक्टर और प्रोड्यूसर भी थे. 

Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav Vs BJP: जाति, धर्म या विकास: Bihar Elections 2025 में क्या चलेगा? NDTV Cafe