94 साल की दादी ने फिनलैंड में गोल्ड जीतकर भारत का मान बढ़ाया, लोगों ने कहा- दिल जीत लिया आपने

94 साल की उम्र में भगवानी देवी ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने विदेश में भारत के तिरंगे का माना बढ़ाया है. भगवानी ने सीनियर सिटीजन कैटेगरी में 100 मीटर रेस का गोल्ड जीता तो वहीं शॉटपुट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.सोशल मीडिया पर लोग भगवानी देवी को बधाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

94 साल की उम्र में लोग घर पर अपने परिजनों के साथ आराम करते हैं. इस उम्र में लोगों का शरीर बहुत ही ज्यादा थक जाता है. वजह ये है कि इस उम्र में अमूमन लोग ठीक ढंग से उठ-बैठ नहीं पाते, मगर, 94 साल की उम्र में भगवानी देवी ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने विदेश में भारत के तिरंगे का माना बढ़ाया है. भगवानी ने सीनियर सिटीजन कैटेगरी में 100 मीटर रेस का गोल्ड जीता तो वहीं शॉटपुट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.सोशल मीडिया पर लोग भगवानी देवी को बधाई दे रहे हैं. लोग इन्हें 'स्प्रिंटर दादी' के नाम सेजानते हैं. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि 94 साल की उम्र में देश को गौरवान्वित करने वाली भगवानी देवी कितना खुश नज़र आ रही हैं.

तस्वीर देखें

भगवानी देवी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर पूरी तरह से वायरल हो चुकी है. सभी देशवासी उन्हें बधाई दे रहे हैं. आइए, देखते हैं कि लोग सोशल मीडिया पर भगवानी देवी को कैसे बधाई दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी बधाई दी है

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी है

Advertisement

भारतीय बॉक्सर विजेंद्र कुमार ने भी दादी को बधाई दी है

जानकारी के लिए बता दें कि भगवानी देवी डागर मुख्य रूप से हरियाणा के खिड़का गांव से हैं. लोग इन्हें स्प्रिंट दादी के नाम से जानते हैं. देश विदेश के लोग उनकी उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं.

देखें वीडियो- वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी ने महिला को ट्रेन के नीचे आने से बचाया

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान