स्कूल में टिफिन खोलते ही बेहोश हुई 9 साल की बच्ची, अस्पताल पहुंचने से पहले ही थम गईं सांसें, डॉक्टर बोले- ये तो...

Child Heart Attack: हाल ही में एक 9 साल की बच्ची स्कूल में अचानक बेहोश हो गई और थोड़ी ही देर बाद सांसें थम गईं. डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि यह कार्डियक अरेस्ट का मामला हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

9 year old girl dies in school: राजस्थान के सीकर ज़िले के डांटा कस्बे में सोमवार का दिन आम दिनों जैसा ही शुरू हुआ. स्कूल की घंटी बजी, बच्चे क्लास में पहुंचे और सुबह की प्रार्थना के लिए लाइन में लग गए. 9 साल की प्राची कुमावत भी उनमें से एक थी...मुस्कुराती हुई, चहकती हुई, बिल्कुल सामान्य, लेकिन किसी को क्या पता था कि यही उसकी आख़िरी सुबह होगी.

मुस्कान के पीछे छुपा था एक बड़ा खतरा (cardiac arrest child India)

प्राची, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा थी. वह बीते कुछ दिनों से ज़रा सर्दी-जुकाम के चलते स्कूल नहीं आ रही थी, लेकिन सोमवार को उसने वापसी की. प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया, क्लास में पढ़ाई की और फिर ब्रेक के समय जब उसने अपना टिफिन खोला, तो अचानक बेहोश हो गई.

स्कूल में ली अंतिम सांस (sudden collapse student news)

शिक्षकों ने बिना समय गंवाए उसे पास के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया. वहां मौजूद डॉक्टर डॉ. सुभाष वर्मा ने NDTV को बताया कि जब प्राची को लाया गया, तो उसकी नाड़ी नहीं चल रही थी, सांसें नहीं थीं और दिल की धड़कन बंद हो चुकी थी. उन्होंने तुरंत CPR, ऑक्सीजन और जरूरी दवाएं दीं, लेकिन हालत बिगड़ती गई.

स्वस्थ दिखने वाली बच्ची की अचानक मौत (heart failure in kids)

करीब डेढ़ घंटे तक जान बचाने की कोशिश के बाद, उसे सीकर के बड़े अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि यह कार्डियक अरेस्ट का मामला हो सकता है. संभव है कि प्राची को जन्मजात हृदय रोग रहा हो, जो कभी पता ही नहीं चला.

बच्ची की मौत से सदमे में परिवार (child cardiac arrest)

परिवार ने शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया. उनका कहना है कि प्राची कभी भी किसी बड़ी बीमारी से नहीं जूझी थी. वो हमेशा स्वस्थ रहती थी, खुशमिजाज और एक्टिव बच्ची थी. स्कूल द्वारा रिकॉर्ड किए गए आख़िरी वीडियो में प्राची हंसते हुए अपना परिचय देती नजर आती है. यह वीडियो अब एक याद बनकर रह गया है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
Law For Rich vs Poor: अमीरों की जेब में कानून? Pune Porsche से MLA के बेटे तक | Shubhankar Mishra