सोने की खदान में फंस गए थे 9 मज़दूर, हाथ से खोदकर साथियों ने बचाई जान, यूज़र्स बोल रहे हैं महान!

दरअसल, ये मामला कॉन्गो का है. यहां पर सोने की खदान पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे. अचानक वो ढहना शुरू हो गई. इसके कारण 9 लोग खदान के अंदर ही दब गए. ऐसे में मौजूद मज़दूर साथियों ने खदान को हाथ से ही खोदना शुरु किया और सभी 9 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई…अक्सर ये कहावत हमारे जुबान पर आ ही जाती है. इसका मतलब ये होता है कि जब तक ईश्वर हमारे साथ हैं, हमारा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है. कई बार सोशल मीडिया पर हमें ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम विचलित हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इश वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग अपने हाथों से खदान को खोद रहे हैं और दबे हुए लोगों को ज़िंदा निकाल रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों को ज़िंदा रहने की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी, मगर सभी लोग ज़िंदा निकल गए.

पहले वीडियो देखें.

दरअसल, ये मामला कॉन्गो का है. यहां पर सोने की खदान पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे. अचानक वो ढहना शुरू हो गई. इसके कारण 9 लोग खदान के अंदर ही दब गए. ऐसे में मौजूद मज़दूर साथियों ने खदान को हाथ से ही खोदना शुरु किया और सभी 9 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मध्य अफ्रीकी देशों में इस तरह के मामले आम हो चुके हैं. खदान में जाने के गाइडलाइंस को फॉलो नहीं करने के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं. 

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया है. देखा जाए तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स काफी हैरान हैं. 

Featured Video Of The Day
NDTV Good Times: घाटी में सुरों की सरगम के बीच चरमपंथियों को काज़ी का जवाब | Jammu Kashmir News