82 साल की बुजुर्ग महिला ने मेरा नाम चिन चिन चू गाने पर किया जबरदस्त डांस, Video देख हैरान रह गई पब्लिक, बोले- गजब एनर्जी है

इंस्टाग्राम यूजर रजनी द्वारा साझा किए गए शॉर्ट वीडियो को 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, क्लिप पर गर्व से लिखा गया है, "वह 82 वर्ष की हैं."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
82 साल की बुजुर्ग महिला ने मेरा नाम चिन चिन चू गाने पर किया जबरदस्त डांस

सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे देखकर हमारे लिए यकीन करना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में 82 वर्षीय एक महिला का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो प्रसिद्ध गायिका गीता दत्त के पॉप्युलर ट्रैक मेरा नाम चिन चिन चू पर जबरदस्त डांस करते हुए नज़र आ रही हैं. उनके सुंदर डांस परफॉर्मेंस का वीडियो इंटरनेट पर लोगों को इंप्रेस कर रहा है.

इंस्टाग्राम यूजर रजनी द्वारा साझा किए गए शॉर्ट वीडियो को 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, क्लिप पर गर्व से लिखा गया है, "वह 82 वर्ष की हैं." वीडियो में कंचन माला को एक आकर्षक हेयर एक्सेसरी के साथ सफेद आउटफिट पहने हुए, एक कार्यक्रम में स्टेज पर सहजता से डांस करते हुए दिखाया गया है. डांस के प्रति उनके समर्पण और जुनून ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है.

देखें Video:

Advertisement

“हर साल मैं उन्हें नाचते हुए देखता हूं; इसे ही जुनून कहते हैं. ढेर सारा प्यार और सम्मान. उनका नाम श्रीमती कंचन माला है. रजनी ने पोस्ट के कैप्शन में कहा, ''साल-दर-साल इस अद्भुत कार्यक्रम के आयोजन के लिए @prarambhakalaacademy को धन्यवाद.'' सोशल मीडिया यूजर्स कंचन माला के उत्साह और जीवन के प्रति उत्साह की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

एक यूजर ने कमेंट किया, “मैं कामना करता हूं कि वह अनंत काल तक जीवित रहे और डांस करती रहे. मैं आस-पास की बहुत सी चीज़ों से दुखी था और तभी यह वीडियो सामने आया. इससे मेरे चेहरे पर मुस्कान आ गई. काश हममें से हर किसी के पास मुक्ति की यह मानसिकता हो. उन्हें सलाम.'' दूसरे यूजर ने लिखा, "मैं उसकी कल्पना 70 के दशक में इस गाने पर डांस करने वाली एक छोटी लड़की के रूप में कर सकता हूं." वीडियो ने दर्शकों के बीच पुरानी यादों की भावना भी जगा दी.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Lok Sabha में पास...अब Rajya Sabha से आस, जानिए क्या है नंबर गेम | NDTV India
Topics mentioned in this article