छत का सीना फाड़कर घर में घुसा 80 किलो का अजगर, नजर पड़ते ही कांप उठे घरवाले, रेस्क्यू टीम के भी छूटे पसीने  

मलेशिया में एक फैमिली की जान उस वक्त हलक में अटक गई जब एक 80 किलो और 20 मीटर का अजगर छत का सीना फाड़कर घर में घुस गया.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छत से घर में घुसा विशालकाय अजगर, वीडियो देख हैरान लोग

80 kilo Python Viral Video : देश और दुनिया से आए दिन खौफनाक वीडियो सामने आ रहे हैं. कभी गली में शेर, तेंदुए और टाइगर घुस जा रहे हैं, तो कभी घर में सांप और अजगर अपना डेरा डालते दिख रहे हैं. अब मलेशिया के एक घर से रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है. मलेशिया में काले रंग का 80 किलो का एक अजगर (Python) छत का सीना फाड़कर घर में घुस गया. जैसे ही घरवालों की नजर इस विशालकाय अजगर पर पड़ी, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. फैमिली ने अजगर को देख रेस्क्यू टीम को तुरंत कॉल कर बुलाया. अब इस विशालकाय अजगर का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने वालों के भी पसीने छुड़ा रहा है.

अजगर को देख रेस्क्यू टीम के भी छूटे पसीने  (80 Kilo Python Viral Video)
बता दें, घर की सफेद रंग की छत से निकलकर 20 मीटर और 80 किलो का अजगर दीवार पर छिपकली की तरह रेंग रहा है. वहीं, इसका आधा शरीर सोफे पर लटका पड़ा है. इधर, फैमिली के बीच इस अजगर को देखने के बाद चीख-पुकार मच गई और फिर जैसे-तैसे रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. जब रेस्क्यू टीम ने इस अजगर को देखा तो उनके भी पसीने छूट गए. घर की छत में फंसा यह अजगर जैसे ही सोफे पर गिरा तो वहां मौजूद लोगों की जान अटक गई. जैसे-तैसे रेस्क्यू टीम ने इस अजगर को सुरक्षित रूप से इस घर से निकाल कर जंगल में छोड़ दिया.

देखें Video:

अजगर को सही सलामत जंगल में छोड़ा (Malaysia Python Viral Video)
गौरतलब है कि मलेशिया के कम्पुंग ड्यू के कामुनटिंग में एक फैमिली के घर की यह घटना है. लोकल न्यूज एजेंसी न्यू स्ट्रेट्स टाइम्स के मुताबिक, घर में अजगर के आने से डरे हुए परिवार ने बीती 22 नवंबर को ताइपिंग स्टेट सिटीजन डिफेंस फोर्स को इस घटना की सूचना थी. वहीं, जानकारी मिलते ही फोर्स घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने फैमिली को सुरक्षित करते हुए अजगर को सही सलामत घर से निकाल सही स्थान पर छोड़ दिया. वहीं, वायरल वीडियो को जिस-जिसने भी देखा उसने कमेंट बॉक्स में शॉकिंग इमोजी पोस्ट किये हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Eid ul Fitr 2025: जरूर सुनें ईद मानाने Pakitsan से India आए इस शख्स की बात | Eid 2025 Celebration