78 साल के बुजुर्ग ने पत्नी के 73वें जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए दिया सरप्राइज़, दोनों का प्यार देख आप भी रो पड़ेंगे

इंग्लैंड में रहने वाले 78 वर्षीय Joe Keogh ने अपनी पत्नी Jane का 73वां जन्मदिन एक खास तोहफे के साथ मनाने का फैसला किया, पत्नी को एक जापानी चेरी ब्लॉसम का पेड़ गिफ्ट में दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
78 साल के बुजुर्ग ने पत्नी के 73वें जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए दिया सरप्राइज़

एक बुजुर्ग शख्स का अपनी पत्नी को एक गिफ्ट देने का वीडियो इंटरनेट पर देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपने आंसू रोक नहीं पा रहे हैं. इंस्टाग्राम यूजर Kate Keogh ने अपने माता-पिता की छोटी क्लिप साझा की थी, जिसे दर्शकों से बहुत सारा प्यार मिला. इंग्लैंड में रहने वाले 78 वर्षीय Joe Keogh ने अपनी पत्नी Jane का 73वां जन्मदिन एक खास तोहफे के साथ मनाने का फैसला किया, जब उन्होंने पत्नी को एक जापानी चेरी ब्लॉसम का पेड़ गिफ्ट में दिया.

उन्होंने उनके घर के पिछवाड़े में लगे पेड़ के बारे में बताया, "यह हर साल हमारे प्यार के और अधिक खिलने का प्रतीक है." स्पेशल गिफ्ट पाकर जेन बहुत खुश हुई और उसने अपने पति को किस किया और प्यार से गले लगाकर धन्यवाद दिया.

लोगों ने इस मनमोहक कपल की तारीफ की, जैसा कि ज्यादातर लोगों ने कहा, "इस तरह का सच्चा और शुद्ध प्यार बहुत दुर्लभ है." दूसरे ने लिखा, "आप एक-दूसरे के प्रति उनके प्यार को समझ सकते हैं!" वीडियो की तारीफ करते हुए एक ने लिखा, "अब तक की सबसे प्यारी जोड़ी."

देखें Video:

न्यूज़वीक से बात करते हुए, केट ने स्नेहपूर्वक कहा, "मेरे पिता, जो, हमेशा से जानते थे कि मेरी मां को चेरी ब्लॉसम कितना पसंद है. उन्होंने जीवन भर इन पेड़ों की तारीफ की है. इसलिए, उन्होंने सोचा कि उनके 73वें जन्मदिन को मनाने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है अपने घर के बैकयार्ड में उनके बढ़ते प्यार का प्रतीक पौधा लगाएं.” केट ने कहा, "वे आज भी उसी तरह प्यार में डूबे हुए हैं, जैसे तब थे जब वे पहली बार मिले थे."

जो और जेन केओघ लगभग 40 वर्षों से एक साथ हैं. उनका वीडियो पहली बार पिछले महीने टिकटॉक पर पोस्ट किया गया था, जहां यह 3.7 मिलियन से अधिक लाइक्स के साथ वायरल हो गया.

Advertisement

ये Video भी देखें: Lok Sabha Elections 2024: Gorakhpur में Ravi Kishan के साथ सियासत और स्वाद का तड़का

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Shaksgam पर चीन-भारत में आर-पार | India Vs China
Topics mentioned in this article